समाचारभोला नाथ की हत्या-- बिन्ध्याचल थाना क्षेत्र MIRZAPUR

भोला नाथ की हत्या– बिन्ध्याचल थाना क्षेत्र MIRZAPUR

छानबे। बिन्ध्याचल थाना क्षेत्र के दुगरहा सरुवरिया कपुरा मे रवीवार की रात करीब डेढ बजे एक ही कमरे मे सोए ससुर भोला नाथ माली सेवा निवृत्त चपरासी 65वर्ष की हत्या।हत्या क्यो किया इसका खुलासा परिजन नही कर पा रहे है ।मौके पर पहुचे थाना प्रभारी अँजयकुमार सिह ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेजा है ।मृतक के पुत्र महेन्द्रकुमार माली ने बहनोई सूरज पुत्र पन्ना लाल माली निवासी मुरधवा रेनूकोट जिला सोनभद्र के खिलाफ गला रेत कर हत्या करने की तहरीर दी है ।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी तथा जाच जुट गयी है ।
मृतक भोलानाथ माली को छ पुत्री तथा एक पुत्र है पुत्र महेन्द्र कुमार क्षेत्र के रघ ई पुर प्राइमरी स्कूल मे शिक्षक है ।छ पुत्रियो की शादी हो चुकी है ।भोलानाथ ने अपनी पुत्री पुष्पा की शादी रामनरेश तथा आशादेबी की शादी रामनरेश के छोटे भाई सूरज के साथ किया है ।परिजनो के अनुसार आशादेबी एक सप्ताह पूर्व ससुराल से मैका दुगरहा आई है और शनीवार की भोर उसका पति सूरज माली आया है ।रवीवार की आठ बजे रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गये ।मृतक भोला नाथ अपने दामाद सूरज माली सूरज के बारह वर्षीय पुत्र शिवम् तथा बेटे महेन्द्र कुमार के पूत्र मनीष 14वर्ष पुत्री शालू 12वर्ष के साथ वगल के कमरे हाल मे सोए थे ।जब कि मृतक की पत्नी गँगा देबी चैनल गेट के पास सोयी थी ।एक बजे रात के बाद परिजन जगे तो सूरज दामाद लापता था और भोलानाथ खुनसे लथपथ पडा था ।भागते समय घर से बाहर उसका जूता भी छूटा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं