समाचारभ्रूण हत्या मानवता के खिलाफ है -MIRZAPUR

भ्रूण हत्या मानवता के खिलाफ है -MIRZAPUR

तिसूही स्थिति SSPPDPGकॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर योजना के छठे दिन स्वयं सेवकों द्वारा मड़िहान गांव में जाकर भ्रूण हत्या के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया ।कार्यक्रम अधिकारी नील रतन सिंह ,डॉ भुवनेश्वर दुबे ,यशपाल सिंह के द्वारा भी लोगों को बताया गया कि भ्रूण हत्या मानवता के खिलाफ है ।स्वयंसेवकों द्वारा इसको रोकने का संकल्प लिया गया।
————————————————————————————————————-
रामखेलावन सिंह PG कॉलेज कलवारी मड़िहान मिर्जापुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संरक्षक जगदीश सिंह पटेल एवं कोटवा गांव के सम्मानित व्यक्ति हंसा राम सिंह (सेवानिवृत्त प्राध्यापक) राजकुमार विनोद कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान गिरिजा उपस्थित थे ।समापन समारोह सरस्वती पूजा के साथ शुरू हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश सिंह पटेल ने पौधारोपण किया और जल संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए लोगों से अपील की। स्वयंसेवकों ने कोटवा गांव में पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया ।स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में महा निषेध पर एकांकी रौशनी, नेहा एवं उनकी टोली ने किया ।रागिनी यादव दहेज गीत, गुंजन शुक्ला भ्रूण हत्या, किरण कुमारी ने महिला सशक्तिकरण एवं सुनील कुमार ने साक्षरता पर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह सहायक अधिकारी सी के उपाध्याय उप प्राचार्य डॉ वी पी यादव एवं शिव शंकर उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं