समाचारभ्र्ष्टाचार को संरक्षण,संवर्धन ,व समर्थन करने वालो को बख़्शा नही जायेगा- विमल...

भ्र्ष्टाचार को संरक्षण,संवर्धन ,व समर्थन करने वालो को बख़्शा नही जायेगा- विमल कुमार दुबे

MIRZAPUR-जनपद के सर्वेसर्वा माने जाने वाले अधिकारी जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे शासन की मंशा के अनुरूप अपराध व भृष्टाचार मुक्त के साथ साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर से जमीनी प्रयास करते हुए अपनी द्रढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत कई योजनाओं परियोजनाओं में तेजी ला रहे है ।जिससे अब जनपद मिर्ज़ापुर वासियों को उम्मीद जगने लगी है ।विगत दो माह के अंदर जनपद को भरष्टाचार मुक्त करने के प्रयास में तीन बड़े विभागों जिसमे बिजली विभाग , स्वास्थ्य विभाग व उद्यान विभाग के कर्मचारियों को घूंस मांगते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कराकर जेल भेजेने की कार्यवाही को जनपदवासियों ने देखा ।जंहा इस कार्यवाही से आम जनमानस में जिलाधिकारी के प्रति भरोसा बढ़ा हैं तो वंही शासन की मंशा के अनुरूप इस कांड को बताया जा रहा है ।पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता से ख़ास बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता भरष्टाचार मुक्त प्रभावशाली व संवेदनशील प्रशासन जनता के लिए उपलब्ध हो ।सरकारी योजना का लाभ समस्त लाभार्थियों को मिले जो उनका मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को दिलाने के लिए यदि कोई बिचौलिया या कर्मचारी नाजायज शुल्क की मांग करता है तो उसको बख़्शा नही जायेगा ,कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।जिसके लिए जिला प्रशासम काफी सख्त है ।जिलाधकारी ने तल्ख़ लहजे में भृष्टाचार लिप्त लोगों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में भ्र्ष्टाचार को संरक्षण ,उसका संवर्धन ,व समर्थन करने वालो को बख़्शा नही जायेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं