जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान तिथि परिवर्तन के बारे में दी जानकारी
मीरजापुर 06 नवम्बर 2024- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ मतदान दिवस दिनांक 13 नवम्बर 2024 के स्थान पर 20 नवम्बर 2024 होने के दृष्टिगत की सूचना दिए जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 नवम्बर 2024 बुधवार को होने वाले मतदान की तिथि को संशोधित करते हुए अब मतदान की तिथि 20 नवम्बर 2024 दिन बुधवार को कर दी गयी है, जबकि मतगणना प्रक्रिया पूर्व की ही भांति दिनांक 23 नवम्बर 2024 को सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बी0एल0ओ0 घर-घर मतदाताओं को मतदान हेतु दी जाने वाली पर्ची पर 20 नवम्बर 2024 मतदान होने के सम्बन्ध में पर्ची पर मुहर लगाते हुए मतदाताओं को जानकारी देंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने स्तर से मतदाताओं को 20 नवम्बर 2024 को मतदान होने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर/रिटर्निंग आफिसर 397-मझवां विधानसभा उप निर्वाचन-2024 गुलाब चन्द्र, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, समाज विकास क्रान्ति पार्टी से तपन कुमार, समाजवादी पार्टी से निर्वाचन अभिकर्ता चन्द्रमा प्रसाद, मोहन लाल प्रतिनिधि निर्दल, अनिल कुमार बिन्द निर्वाचन अभिकर्ता निर्दल, भारतीय जनता पार्टी से रविशंकर पाण्डेय, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से रामचन्द्र, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से अनिल कुमार पाल, आम आदमी पार्टी से दिलीप सिंह गहवार, अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।