समाचारमंडलायुक्त के बैठक में गायब रहने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने के...

मंडलायुक्त के बैठक में गायब रहने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने के जारी किए गए निर्देश ,मिर्जापुर

शासनादेश के अनुसार कराये मनरेगा के तहत कार्य

गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी कार्यवाही -मण्डलायुक्त

अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं ए0सी0एम0ओ0 व परियोजना प्रबन्धक नेडा मीरजापुर के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का दिया निर्देश

मण्डलायुक्त ने शासन के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था व राजस्व वसूली की समीक्षा कर प्रगति की ली जानकारी

निर्माणाधीन कार्यो में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्यदायी संस्था के साथ साइट पर पहंुचकर करे निरीक्षण, गुप पर फोटो करे अपलोड

मीरजापुर 24 जुलाई 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय एवं सम्बन्धित जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के प्रगति की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था व राजस्व वसूली के प्रगति कार्य की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में

उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व भदोही सहित तीनो जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र ने शासन की विकास

प्राथमिकता वाली 37 बिन्दु विकास कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी तथा पिछले बैठक में दिये गये निर्देशो के विभागो के द्वारा के किये गये अनुपालन आख्या के बारे में भी मण्डलायुक्त को अवगत कराया।


मनरेगा कार्य की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मनरेगा के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो की स्वयं समीक्षा करे तथा यह

सुनिश्चित कराये कि कार्य शासनादेश के अनुसार हो एवं 40/60 प्रतिशत रेशियो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करने वाले एफ0आई0आर0 दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की

जायेगी। बैठक में गत बैठक में दिये गये समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न कराये जाने एवं संतोषजनक उत्तर न देने पर मण्डलायुक्त अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 मीरजापुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त को दिया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियो के कम भुगतान तथा 480 आशा कार्यकत्रियो के

मानदेय का भुगतान न किये जाने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर डाॅ वीरेन्द्र चैधरी का वेतन रोकने का भी निर्देश देते हुये कहा कि सभी जननी सुरक्षा के लाभार्थियो व आशाओं के भुगतान होने के उपरान्त ही वेतन देय

होगा। परियोजना प्रबन्धक नेडा के बिना अनुमति के बैठक से गायब रहने पर आज का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनपद मुख्यालय छोड़ने के पूर्व सम्बन्धित जिलाधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त करे। उन्होने जिलाधिकारियों को भी निर्देशित

करते हुये कहा कि यदि ऐसा किसी के द्वारा किया जाता हैं तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के योजना पर प्रचार प्रसार पर बल देते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि योजना अन्तर्गत प्राप्त शिकायतो का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाय ताकि कृषको अनायाश इधर उधर भटकना न पड़े। सहायक निदेशक कृषि ने मण्डलायुक्त को बताया कि जनपद मीरजापुर में प्राप्त शिकायतो का 97.6 प्रतिशत


निस्तारण किया गया है जो प्रदेश में जनपद मीरजापुर प्रथम स्थान पर हैं। इसी प्रकार जनपद भदोही में 94.28 प्रतिशत निस्तारण करते हुये 18वी रैंक तथा सोनभद्र प्रदेश में 38वी रैंक पर हैं जिसे एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करते हुये अच्छी प्रगति लायी जायेगी। आई0जी0आर0एस0 निस्तारण में मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी निस्तारण किया जाय व गुणवत्तापूर्ण हो ताकि शासन से फरियादी से जानकारी प्राप्त करने पर संतुष्टिपरक जवाब आये।

सड़क एवं पुल के मरम्मत व निर्माण कार्यो सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं के साथ सप्ताह में कम से कम एक बार साइट विजिट अवश्य करे तथा साइट पर खड़े होकर फोटो मण्डलायुक्त ग्रुप पर भी भेजना सुनिश्चित करें। मेडिकल कालेज मीरजापुर की समीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा यह

शिकायत करने पर कि छत से कही-कही पानी आ रहा है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि तत्काल जांच कर मरम्मत सुनिश्चित करायें। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर के नेतृत्व में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता सिचाई, प्राचार्य मेडिकल कालेज की टीम गठित कर प्रधानाचार्य द्वारा बताये गये सभी कार्यो की जांच कर तीन दिवस के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अस्पतालोे में दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत वृक्षारोपण के लक्ष्य के पूर्ति कराने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सभी विभागो से समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि अमृत सरोवरो, नदियो, सड़क/नहर के किनारे ग्राम समाज की भूमि आदि जगहो पर वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया जाय। मिनी स्टेडियम चुनार पूर्ण बताया गया। विद्युत कनेक्शन करा दिया जिसे हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में तीनो जनपदो के गृह विभाग के तहत महिलाओं पर अपराध तथा उन पर की गयी कार्यवाही, गुण्डा एक्ट, लूट, डकैती, गैंगेस्टर आदि की समीक्षा करते हुये कानून व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग के तहत कर करेत्तर वादो का निस्तारण, राजस्व वसूली आदि के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लघु सिचाई, राजस्व विभाग, खन्न, नहरो की सफाई तथा टेल तक पानी पहंुचाना, विद्युत देयो की वसूली, लोक निर्माण विभाग,

सड़को की मरम्मत व नव निर्माण, सेतु निर्माण, कृषि विभाग, पशु पालन, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, एन0आर0एल0एम0 समूह, खाद्य एवं रसद, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, वन एवं दुग्ध विकास बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्योग एवं श्रम, खाद्यी ग्रामोद्योग एवं सहकारिता सहित सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधीक्षक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं