समाचारमंडलायुक्त के बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित कुल11 अधिकारियों को प्रतिकूल...

मंडलायुक्त के बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित कुल11 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि तो दो से स्पष्टीकरण मांगा गया,मिर्जापुर

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकासपरक योजनाओं, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था के कार्यो में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग के आधार की की समीक्षा

बार-बार चेतावनी के बाद भी रैकिंग खराब होने पर 06 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही 04 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह ए प्लस रैकिंग लाने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में माह दिसम्बर की प्राप्त रैकिंग में 33 मदो में तीनो जनपदो को ए प्लस श्रेणी

मीरजापुर 29 जनवरी 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज मण्डल के तीनो जनपदो के विकास कार्यो, राजस्व वसूली एवं काननू व्यवस्था की समीक्षा के उपरान्त मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैकिंग के आधार पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति कार्य की समीक्षा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिन्दन, सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, आयुक्त प्रशासन अभय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विकास योजनाओं के 33 मदो में ए प्लस श्रेणी रैंक प्राप्त कर उपलब्धी हासिल की हैं। मण्डल में ए प्लस श्रेणी प्राप्त करने वाले मदो में सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, खराब ट्रांसफार्मरो को समय बदलना/मरम्मत, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, शहरी, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, बीज डी0वी0टी0, मनरेगा योजना, एम्बुलेंस 102, एम्बुलेंस 108, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसस कार्यक्रम, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, सामाजिक वानकीकरण, आपरेशन कायाकल्प, पी0एम0 पोषण/विद्यालय निरीक्षण, निराश्रित गौवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, स्टेट स्किल डेवलेपमेंट फंड (कौशल विकास मिशन), कन्या विवाह सहायता कार्यक्रम, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय वृद्धवस्था पेंशन आधार सीडिंग योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त जनपद मीरजापुर को सिल्ट सफाई रबी फसल, नई सड़को का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण, प्रोजेक्ट अलंकार माध्यमिक शिक्षा, जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में जनपद मीरजापुर को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। इसी प्रकार जनपद भदोही को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को ए प्लस, मोबाइल मेडिकल को यूनिट में जनपद सोनभद्र को ए प्लस, राज्य योजना पर्यटन में जनपद सोनभद्र को ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद सोनभद्र को ए प्लस, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना में भदोही को ए प्लस प्राप्त हुआ हैं।
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान विकास योजनाओं में रैकिंग खराब होने पर विकास योजना में 05 अधिकारियों एवं राजस्व की प्रगति खराब होने पर एक कुल 06 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही दो अधिकारियों से विकास योजनाओं एवं दो अधिकारियों से राजस्व वसूली में रैकिंग खराब होेेने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विकास योजनाओं में रैकिंग खराब होेने पर प्रतिकूल प्रविष्टि पाने अधिकारियों में सहायक निदेशक बेशिक शिक्षा, उप निदेशक पंचायत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 भदोही, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर एवं उपायुक्त जी0एस0टी0 शामिल हैं इसी प्रकार उप श्रमायुक्त विन्ध्याचल मंण्डल, सहायक निदेशक पशुपालन, मण्डलीय औषधि एवं खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता विन्ध्य विकास प्राधिकरण से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। मण्डलायुक्त ने खराब रैकिंग वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि विगत बैठको में भी बार-बार चेतावनी देने बाद भी सुधार परिलक्षित नही हो रहा है जनवरी माह में अपनी रैकिंग सुधारते हुये अधिकारी ए प्लस श्रेणी में ले आये अन्यथा अगली बार और कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिये शासन को संस्तुति की जायेगी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि रबी फसल हेतु ई खसरा पड़ताल अन्तर्गत आवश्यक सर्वेयर सुपरवाइजर एवं वेरीफायर को चिन्हित कर उनकी आई0डी0 बनवाते हुये समयावधि में इनका प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन सहभागिता बढ़ाने के लिये भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत कम से कम तीस सेंकेण्ड का प्रति कार्यक्रम दस वीडियो अवश्य अपलोड कराया जाय तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के स्टाल अवश्य लगाये जाये। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को 01 जनवरी 2024 से ई सर्विस बुक में कर सभी प्रकार की सेवा सम्बन्धी कार्यो का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो/सहायिकाओं का चयन आगामी 15 मार्च 2024 तक करा लिया जाय। आंगनबाड़ी भवनो के निर्माण को समयान्तर्गत पूर्ण क राने का निर्देश देते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि समय-समय पर मुख्य विकास अधिकरी गुणवत्ता की जांच भी कराते रहें। गठित टास्क फोर्स टीम समय-समय पर कम से कम 05 आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करते हुये आख्या उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिये प्रत्येक तहसील में कम से कम एक कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाय। पशु पालन की समीक्षा के दौरान नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाना था उन्होने अब तक लाभार्थियो के चयन एवं अब तक उनके खाते में धनराशि का हस्तांतरण न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अगली बैठक तक शत प्रतिशत उपलब्धी का रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश िदया। अटल आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया के लिये कक्षा 6 व 09 में नामांकन कराये जाने हेतु छात्रो के चयन हेतु तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अध्किाारी से समन्वय स्थापित करते हुये चयन प्रकिया सुनिश्चित करायें। माॅडल उचित दर की दुकान की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि तीनो को 75-75 लक्ष्य प्राप्त है तत्काल शत प्रतिशत दुकानो का निमार्ण सुनिश्चित करायें बैठक में बताया गया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जनपद मीरजापुर में 12, सोनभद्र में 34 एवं भदोही में 10 दुकानो निर्माण पूर्ण कराया जा चुका हैं मुख्य विकास अधिकारी मीराजापुर विशाल कुमार ने बताया कि समय रहते लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करा ली जायेगी। उन्होेने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय तथा लापरवाह व अनुपस्थित रहने वाले अध्यापको के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि बच्चें को निपुण बनाने के लिये बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। एम0डी0एम0 में खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सामूहिक विवाह योजना, सहकारिता सिचाई एवं जल सशाधन, लोक शिकायत, आई0जी0आर0एस0 आदि की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त द्वारा राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर कार्यो की प्रगति समीक्षा भी की गयी जिसके साथ औषधि एवं खाद्य प्रसंस्करण के द्वारा कम सैम्पलिंग लेने एवं उसकी कोई रिपोर्ट प्राप्त न करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। इसी प्रकार प्राधिकरणो में मानचित्र में लम्बित प्रकरणो के निस्तारण पर सहायक अभियन्ता मीरजापुर प्राधिकरण को निर्देशित किया कि लम्बित 05 प्रकरण सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करते हुये तत्काल निस्तारित करायें। मण्डलायुक्त द्वारा बैठक में कानून व्यवस्था की रैकिंग एवं प्रगति की भी समीक्षा की गयी जिसमें गैगेंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, आई0जी0आर0एस0 का निस्तारण, 112 पुलिस वाहन की पहंुच समय सीमा, भू माफिया, गौवंश निवारण अधिनियम, पाक्सो एक्ट आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुये बी0 व सी0 श्रेणी वालो को ए प्लस श्रेणी लाने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं