समाचार*मंडलायुक्त ने गो आश्रय केंद्र काजी हाउस बरकच्छा एवं सिंधोरा डगमगपुर का...

*मंडलायुक्त ने गो आश्रय केंद्र काजी हाउस बरकच्छा एवं सिंधोरा डगमगपुर का किया निरीक्षण*


*मंडलायुक्त ने पशुओं के लिए भूसा, ठंड से बचाव, पेयजल आदि के लिए बेहतर प्रबंधन हेतु दिया निर्देश*

मीरजापुर 11 जनवरी 2023- मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने गो आश्रय स्थल काजी हाउस बरकच्छा एवं गौ संरक्षण केंद्र सिंधोरा डगमगपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय काजी हाउस बरकच्छा में कुल 55 गोवंश संरक्षित पाए गए। जिसमें जिसमें टैग वाले 55 बिना टैग वाले 06 गोवंश वर्तमान में रह रहे हैं। ग्रीष्म वर्षा संभावित सूखे बाढ़ से बचाव हेतु टीन सेट की व्यवस्था की गई है कौन सा स्थल पर सेट की व्यवस्था को उनकी क्षमता के अनुपात में है गोश्त के खाने के लिए नाथ की व्यवस्था गोवंश की संख्या के अनुसार है गमन संथाल पर गोवंश के पीने के पानी की व्यवस्था समरसेबल लगा है। भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया।
गौ आश्रय केंद्र सिंधोरा डगमगपुर के निरीक्षण के निरीक्षण में पाया गया कि यहां पर 354 पशु रह रहे हैं जिसमें नर 237 एवं मादा 117 हैं। 354 पशुओं की पैकिंग की गई है। बताया गया कि एच0एस0 वैक्सीन लगाई गई है। संबंधित विकासखंड स्तर पर एच0एस0 वैक्सीन माइक्रोप्लान कंप्लीट है। मंडलायुक्त ने पशुओं के लिए भूसा, ठंड से बचाव, पेयजल आदि के लिए बेहतर प्रबंधन हेतु निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं