शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्यांचल के अन्तर्गत उ.प्र.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मिर्जापुर के तत्वावधान मे हमारी संस्था पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति सरांय स्वामी कुण्डा प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित ग्राम शिल्प महोत्सव में राज्य मंत्री खनन, आबकारी व मद्य निषेध उ.प्र.सरकार अर्चना पाण्डेय, मिर्जापुर सदर बिधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सुदूर ग्रामीणांचल से आये हुये हस्तशिल्पियों एवं ग्रामोद्योगी संस्थाओं के स्वनिर्मित उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे शिल्पकारों एवं कलाओं से ही गांव एवं देश की आर्थिक स्थिति में सुधार व मजबूती सम्बल प्राप्त होता है । आवश्यकता है तो बस इन्हे अच्छे मार्गदर्शन व सहयोग की जिसे इनके गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद हमारे आप तक पहुंच सके ।उक्त अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच काशी से नम्रता चौरसिया , भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार, मेला आयोजक दत्तात्रेय पाण्डेय , अनुज पाण्डेय आयोजक संस्था के सचिव कृष्ण कान्त पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
होम समाचार