समाचारमंत्री के प्रयास से परीक्षण शिविर का आयोजन - जगदीश सिंह पटेल...

मंत्री के प्रयास से परीक्षण शिविर का आयोजन – जगदीश सिंह पटेल भाजपा नेता

आज दिनांक 08.06.2017 को मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल के प्रयास से भारत सरकार का उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस प्रशिक्षिण शिविर के समय पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों के बिमारियों से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेगें और दो मेडिकल टीम भी उपस्थित रहेगी इस प्रकार परीक्षण शिविर का आयोजन कुछ दिन पहले किया जा चुका जिसमें दिव्यांग लोगों को चिन्हित करके उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जा चुका है इस बार मंत्री जी के विशेष प्रयास से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि जो दिव्यांग गण पिछले शिविर में लाभ नही उठा सके ये उन्हे दूबारा अवसर मिल सकें। मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के इस प्रयास का अपना दल एवं भाजपा के पदाधिकारी ने बैठक कर सराहना किया और दिव्यांग जनों से अपील करते हुए विभिन्न विकास खण्डों में लग रहें कृत्रिम अंग उपकरण दिये जाने हेतु परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है बैठक में मुख्य रूप से अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरिशंकर सिंह, बृजभूषण सिंह, जगदीश सिंह पटेल भाजपा नेता, जगदीश सिंह पटेल, अपना दल जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, संजय उपाध्याय, डा0 एस0पी0 सिंह पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, शिवराम पाण्डेय, आनन्द सिंह पटेल, अवधेश पटेल, राजकुमार पटेल, रमेश नेता, गुलाब बहादुर, दीपक गुप्ता, गोपालदास शर्मा, तुलसी पाल, राधेश्याम पटेल, आदि प्रमुख लोग रहें।
क्र0सं0 विकास खण्ड शिविर का दिनांक स्थान
1. राजगढ़ 14.06.17 राजगढ़
2. मडिहान/पटेहरा 14.06.17 मडिहान/पटेहरा
3. सीखड़ 15.06.17 सीखड़
4. जमालपुर 15.06.17 जमालपुर
5. हलिया 16.06.17 हलिया
6. पहाडी 16.06.17 पहाडी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं