समाचारमंत्री ने किया वृक्षारोपण-MIRZAPUR

मंत्री ने किया वृक्षारोपण-MIRZAPUR

मंत्री ने किया वृक्षारोपण
मीरजापुर- प्रदेश के वित्त/प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने फतहा स्थित गंगा जी के किनारे नवग्रह वाटिका(गंगा दर्शन पार्क पतहा) में पहुॅचकर वृक्षारोपण किया।
वन विभाग द्वारा मनाया जाने वाला वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गंगा दर्शन पार्क में नवग्रह वाटिका का उद्घाटन किया |उन्होने इस अवसर पर नगर पालिका, के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लगाये गये वृक्ष में टीगार्ड लगाकर सुरक्षा की जाये। उन्होने कहा कि इस पार्क का चहुॅमुखी विकास कर विकसित किया जाये ताकि लोग गंगा के किनारे इस पार्क का लाभ उठा सके। नवग्रह वाटिका के सामने पुलिस कप्तान आवास से सटा हुआ नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन कर वाटिका में पौधरोपण किया| पौधरोपण की खासियत यह रही कि इसमें लगाए गए पौधे नक्षत्रों व ग्रहों के नाम के पौधों का रोपण किया गया| मिर्ज़ापुर कर मुख्य वनाधिकारी के के पांडेय ने प्रभारी मंत्री को दोनों वाटिका में लगाये गए पौधों की विशेषता व उनके महत्व को बताते हुए एक पुस्तक के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |उक्त अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, बी जे पी जिला अध्यक्ष बालेंदुमणी त्रिपाठी, जिला अधिकारी विमल कुमार दुबे , सी ०डी०ओ प्रियंका रंजन व अन्य विशिष्ट गणमान्य लोग मौजूद रहे | के के पांडेय के द्वारा कराये गए सराहनी कार्य की जमकर मंत्री के द्वारा सराहना करते देखा गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं