समाचारमंदिरों में न प्रसाद चढ़ाया जाएगा न रक्षा बांधा जाएगा सोशल डिस्टेंस...

मंदिरों में न प्रसाद चढ़ाया जाएगा न रक्षा बांधा जाएगा सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करना होगा, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मंदिर खोलने हेतु पण्डा समाज से मांगा कार्ययोजना

राज्य सरकार के दिशा निर्देश के तहत पण्डा समाज का सहयोग करना

जिला प्रशासन का दायित्व

केन्द्र एवं राज्य सरकार के गाइडलाइन के बारे में दी गयी जानकारी

65 वर्श के उपर के वृद्ध, 10 से छोटा बच्चा एवं गर्भवती महिलायें आने से बचें

मीरजापुर, 08 जून, 2020( ( जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के अध्यक्षता एवं विधायक नगर रतनाकर मिश्र की उपस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के दृश्टिगत मॉं विन्ध्यवासिनी धाम मंदिर खोलेन को लेकर आज प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में पण्डा समाज के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक नगर रतनाकर मिश्र जनहित व देश हित को देखते हुये तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये मंदिर खोलने पर विचार किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा धार्मिक स्थलों के खाले जाने के लिये जारी दिशा निर्देषों के बारे में विसतृत जानकारी दी। बैठक के पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर परिसर में भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर खोलने का निर्णय पण्डा समाज के द्वारा लिया जाना है, राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कराते हुये जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग कराना दायित्व है। जिलाधिकारी ने कहा कि 65 वर्ष से उपर के वृद्ध, 10 वर्ष के छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं एवं बीमार व्यक्ति भीड-भाड से बचे अपने घरों में रहे कोशिश करें कि मंदिर आदि स्थानों पर अभी न आयें। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर खुलने पर गर्भगृह के अन्दर केवल 05 व्यक्त्यिं को एक साथ जाने की ठूट रहेगी उनके बाहर निकलने के बाद ही दूसरे लोगा प्रवेश करेगें। जिलाधिकारी ने पण्डा समाज के अध्यक्ष से कहा कि मंदिर खोलने की तिथि के दो दिन पूर्व मंदिर में दर्शन आदि कराने के लिये राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुये अपनी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करा दें ,ताकि उस विचार कर जिला प्रशासन के द्वारा भी तैयारियां पूर्ण की जा सके। यह भी कहा कि मंदिर के अन्द रहने वाले पण्डा व दर्शनार्थियों के द्वारा मास्क का प्रयोग अवश्य किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि पण्डा समाज के अध्यक्ष आपस में निर्ण्य कर कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करा दें ताकि उस पर विचारकर पुलिस व्यवस्था भी की जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा को देखते हुये यात्रियों को करायें दर्शन। कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रसाद नहीं चढाया जायेगा, किसी को स्पर्श नहीं किया जाय तथा रक्षा न बांधा जाये क्योंकि संक्रमण के दृश्टि से पुलिस कर्मियों व तीर्थ पुरोहितों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय के द्वारा दर्शनार्थियों को टोकन व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया। बैठक में पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि अभी मंदिर खोलेन की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है पण्डा समाज के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाकर मंदिर खोलने की तिथि व कार्ययोजना बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सुधार कुमार, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, भानु पाठक, सनीदत्त पाठक, गंजन मिश्र, रधबर दयाल उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं