समाचारमंदिर तो खुल गया न्याय का मंदिर यानी न्यायालय कब खुलेगा बड़ा...

मंदिर तो खुल गया न्याय का मंदिर यानी न्यायालय कब खुलेगा बड़ा सवाल, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जनपद मिर्जापुर का जिला न्यायालय कई दिनों से बंद है। ऐसे में हजारों की संख्या में अपरोक्ष और परोक्ष रूप से लोग बुरी तरीके से प्रभावित है।सिर्फ आजीविका को लेकर प्रभावित होना कुछ हद तक सहनशील है लेकिन न्याय को लेकर प्रक्रिया प्रभावित हो इससे बड़ी विडंबना इस सदी में कुछ नहीं हो सकता । जनपद मिर्जापुर के लोग बिलख रहे हो , रो रहे हैं क्योंकि उनके जानने वाले उनके चाहने वाले उनके अपने उनके परिजन जेल में बंद है। जमानत हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट से मिलने के बाद भी वह जेल के बाहर नहीं आ पा रहे क्योंकि स्थानीय स्तर पर जिला न्यायालय बंद है। भले ही न्यायालय परिसर के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों की मौजूदगी अत्यंत गंभीर मामला हो सकता है लेकिन जनपद के लोगों का बड़ा सवाल है कि क्या मंदिर को खोलने के लिए जो तत्परता जिला प्रशासन ने दिखाई क्या वही तत्परता न्याय के मंदिर यानी न्यायालय को लेकर क्यों नहीं दिखाया? कई वकीलों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति की चर्चा सामान्य हो चली है ,लेकिन इससे इतर जो लोग न्यायालय के बंद होने से अनावश्यक परेशान हो रहे हैं सामाजिक ताना-बाना चरमरा जाने की स्थिति आ गई । लोगों का कहना है कि ऐसे में आवश्यक बैठक जिला प्रशासन के माध्यम से करा कर वैकल्पिक व्यवस्था तो निकाला ही जाना चाहिए। स्थानीय लोगों की माने तो कोर्ट परिसर के बगल में नजदीक एक महिला डॉक्टर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने से कोर्ट को बंद किया गया जब कि मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुकी है ।कोर्ट खुलता उसके 4 दिन बाद पुनः कप्तान कार्यालय में कार्यरत एक उपनिरीक्षक और 4 सिपाही का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद पुनः हॉटस्पॉट छेत्र घोषित होते ही पुनः न्यायालय खुलने के पहले ही बंद हो जाता है ।ऐसे में कई लोगों ने मांग किया है कि कम से कम ऑनलाइन या वर्चुअल व्यवस्था के माध्यम से ही न्याय की प्रक्रिया चलते रहना चाहिए। पूर्ण रुप से बंद नहीं होनी चाहिए ।जिससे अनावश्यक लोगों को न्याय मिलने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग बचना चाहते हैं। पुलिस कप्तान और जिला न्यायालय सामने सामने होने के नाते पिछले दिनों पुलिस कार्यालय में 5 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी मिलने से उम्मीद जताई जा रही है कि कम से कम 1 हफ्ते के लिए कोर्ट और नहीं खुल पाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं