विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी कला स्थित राजू पांडे उम्र 30 वर्ष को सगे भाई बीती रात 11:00 बजे मकान के आपसी बंटवारे को लेकर बुलाया था। जिसमें उनके भाई ने जान से मारने की नियत से बिना कारणवश लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष राजू पांडे ने बताया कि मेरे भाइयों ने जान से मारने की नीयत से लाठी से प्रहार करते हुए मुझे घायल कर दिया तथा पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया किसी तरह से जान बचाते हुए जमीन पर गिर गया। इस मामले की लिखीत जानकारी थाना प्रभारी विंध्याचल को देते हुए प्राथमिक उपचार मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल लाया गया है जहां मरीज की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मकान विवाद में भाई ने भाई को पेट्रोल फेक किया आग के हवाले-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5