समाचारमजबूत और शक्तिशाली महिला सांसद अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

मजबूत और शक्तिशाली महिला सांसद अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर में प्रत्येक रविवार जनपद की सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपने क्षेत्र वासियों से मिलकर छोटी से बड़ी समस्या को सुनकर त्वरित निस्तारण कराने की कोशिश करती रहती हैं । इच्छा शक्ति से मजबूत व राजनैतिक रूप से शक्तिशाली अनुप्रिया पटेल जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर नई योजनाएं परियोजनाओं की भी लॉन्चिंग इनके द्वारा होती आई है। निरंतर विकास के क्रम में काम करते रहने से क्षेत्र की जनता की आशा और अपेक्षा बढ़ती जा रही है ।जिले के तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन को नित्य नए सुविधाओं से नवाजा जाना, जिसमें उच्चीकृत प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म का सुंदरीकरण, रेलवे स्टेशन पर नए पुल की स्थापना, व नई ट्रेनों का संचालन के साथ-साथ त्रिवेणी एक्सप्रेस के समय को मांग के अनुरूप करा देना । सड़कों के निर्माण में अपनी क्षमता से दुगना ताकत लगाकर यातायात को सुगम बनाना ।सी.आई.एस.एफ.व BSF की ट्रेनिंग व्यवस्था उपलब्ध कराना।अनुप्रिया के द्वारा सैकड़ों गरीब असहाय लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य मुहैया कराना ही शामिल नहीं है ,बल्कि व्यवहारिक दृष्टिकोण से समस्त घटनाक्रम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ संवेदनशील मामलों में अविलंब संवेदना व्यक्त करने की जिम्मेदारी में पास होती रही है। सोलर प्लांट में मिर्जापुर का नाम रोशन करने के साथ शिक्षित व तेज तर्रार महिला सांसद के रूप में जनपद वासी अपने सांसद को अपने बीच पाकर गौरवान्वित होते दिखाई देते हैं ।जनता दरबार के दौरान सौ प्रतिशत समस्या के समाधान के लिए लालायित अनुप्रिया का सारा तंत्र उनके भारूहना स्थित कैंप कार्यालय में फरियादियों आगंतुकों के लिए 24 घंटे तत्पर दिखाई देता है ।ऐसे में उनकी सहजता सरलता व उपलब्धता का ही नतीजा है कि आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दृष्टिकोण से मजबूत और शक्तिशाली महिला सेविका के रूप में भी जानी जाती हैं ।जब इन का सीधा प्रसारण लोक सभा के दौरान होता है ,तो सिर्फ जनपद मिर्जापुर के लोग ही गौरवान्वित नहीं होते ।बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लोग इनके बोलते रहने को सुनने की इच्छा रखते हैं ।अनुप्रिया के द्वारा विकास के किसी भी क्षेत्र को ना छुआ गया हो ऐसा कहना गलत होगा। विकास की किरण हर वर्ग ,हर क्षेत्र ,हर समुदाय, हर तबके व अत्यधिक सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए किया जाता है ।चाहे वह अधिवक्ताओं के लिए हो ,चाहे वह छात्रों के लिए हो ,चाहे व्यापारी वर्ग के लिए हो ,रात-दिन क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए निरंतर बैठक करके अपने जनपद के क्षेत्र वासियों के दिलों में सुखद अनुभव और बेहतर जीवन शैली के लिए भी प्रयासरत रहती है ।लाइफ लाइन ट्रेन के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सामग्री एवं उपकरण की उपलब्धता कराने के साथ ही सैनिक स्कूल, मेडिकल कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय की भी अपेक्षाएं जनपद वासियों की बढ़ने लगी है ।आने वाले समय में इन अपेक्षाओं को मूर्त रूप में तब्दील करने की इच्छा के आगे का सफर तय करने के लिए अनुप्रिया प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं