वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*जनपद मीरजापुर*
दिनांक- 02.04.2021
*थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्तग ग्राम मझिगवां में हुई युवक की हत्या में शामिल 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 28/29.03.2021 को रात्रि में थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझिगवां निवासी रविन्द्र उम्र करीब-35 वर्ष की अपने घर के कमरे में सोते समय धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी । वादी धर्मेन्द्र(मृतक का भाई) की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-51/2021 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना, साक्ष्य संकलन व पतारसी-सुरागरसी से दिनांक 01.04.2021 को समय 17.35 बजे थाना प्रभारी चील्ह राघवेन्द्र सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर जयदीप पब्लिक स्कूल हरसिंगपुर के पीछे गंगा नदी के किनारे से अभियुक्त जगलाल पुत्र स्व0दशई निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल दाव(बड़ा चाकू) व खून अलूदी टी-शर्ट को बरामद किया गया ।
*घटना का कारण—*
मृतक के छोटे भाई की पत्नी का अभियुक्त जगलाल से अवैध सम्बन्ध था । जिसकी जानकारी मृतक को हो गई थी । इसी कारण पूर्व नियोजित योजना से दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता—*
1- जगलाल पुत्र स्व0 दशई निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2-संगीता पत्नी धर्मेन्द्र चौधरी निवासिनी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
(मृतक के छोटे भाई की पत्नी)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
जयदीप पब्लिक स्कूल हरसिंगपुर के पीछे गंगा नदी के किनारे से, दिनांक 01.04.2021 को समय 17.35 बजे ।
*बरामदगी का विवरण —*
1-आलाकत्ल दाव/तसला,खून आलूदा टी-शर्ट ।
2- एक अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
*थाना चील्ह-*
1-नि0 राघवेन्द्र सिंह (प्रभारी थाना चील्ह)
2-उ0नि0 कमलेश कुमार यादव
3-उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव
4-हे0का0 जयप्रकाश यादव
5-का0 धीरेन्द्र कुमार यादव
6-हे0का0 आशा यादव
*एसओजी टीम-*
1-उ0नि0 जयदीप सिंह(प्रभारी एसओजी)
2-का0 अजय यादव
3-का0 मनीष सिंह
4-का0भूपेन्द्र सिंह
*स्वाट टीम-*
1-हे0का0 बृजेश सिंह
2-हे0का0 रविसेन सिंह
3-हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
4-का0 आशुतोष सिंह
5-का0 नितिल सिंह