आज दिनांक 17.01.2022 को समय करीब 01.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरपुरा निवासी नजीर पुत्र रशीद के मड़ई में आग लगने के कारण मड़ई में बाधे गये
28 बकरी/बकरा व 5 पड़िया/पड़वा जलकर मर गये तथा 25 बकरी/बकरा व 04 भैंस घायल है ।
आग बुझाने के प्रयास में नजीर उपरोक्त भी मामूली रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना निरीक्षण किया गया तथा थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।