समाचारमड़िहान के पास करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत...

मड़िहान के पास करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत दूसरा गंभीर घायल


दिनांक-24/25.02.2022 की रात्रि थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत वाहन सं0एच आर 38 ए ए 8085 डीसीएम जो फरीदाबाद से प्लास्टिक का पाइप लेकर म0प्र0जा रहा था कि कलवारी चौराहा के पास जुड़िया रोड पर बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण चालक इरशाद खां पुत्र फिदा हुसैन उम्र करीब 25 वर्ष व खलाशी आविद खां पुत्र नन्हें खा निवासीगण टिकरी थाना चन्दौश जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गयें। सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा आविद खां पुत्र नन्हें खां उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं