मड़िहान क्षेत्रांर्गत ग्राम लालुपर के पास मोटर साइकिल सवार शंकर यादव की सड़क हादसे में मौत

28

सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 22.02.2024 को थाना मड़िहान क्षेत्रांर्गत ग्राम लालुपर के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 63 एटी 3828 सवार लक्षनधारी पुत्र शिवफल निवासी सेमरा थाना को0देहात मीरजापुर व शंकर यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मधुपुर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष को पीछे से अज्ञात पिकअप द्वारा टक्कर मार दिया गया । जिससे शंकर यादव उपरोक्त रोड़ पर गिर गये तथा पीछे से आ रही ट्रक उनके उपर चढ़ जाने से शंकर यादव की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना मड़िहान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल लक्षनधारी उपरोक्त को जरिये एम्बुलेंस अस्पताल भेजवाया गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।