समाचारमड़िहान थानाक्षेत्र अन्तर्गत घटित युवा सराफा व्यपारी की हत्या सहित लूट...

मड़िहान थानाक्षेत्र अन्तर्गत घटित युवा सराफा व्यपारी की हत्या सहित लूट की घटना का प्रर्दाफाश- सोनभद्र

लूट की घटना का प्रर्दाफाश , 05 अभियुक्त लूट के माल ,असलहा व चोरी की मो0सा0 सहित पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार
दिनांक 05.01.2017 रात्रि लगभग 11.00 बजे कस्वा घोरावल मे लूटेरो द्वारा गोली मार कर लूट की सनसनीखेज घटना कारित की गयी नकद रुपये 4,60,000 लूट ले गये। उक्त घटना के सन्दर्भ मे वादी आलोक कुमार पुत्र मनोज कुमार नि0 वार्ड नं0 05 कस्वा घोरावल जिला सोनभद्र की सूचना पर दिनांक 06.01.2017 को थाना घोरावल पर मु0अ0सं0 12/2017 धारा 394 भादवि पंजीकृत हुआ । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र लल्लन सिंह द्वारा उक्त घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच गये एंव उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए निरीक्षक सुनील दत्त दुबे प्र0नि0 घोरावल व उ0नि0 भारत भूषण तिवारी प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व मे थाना घोरावल पुलिस व स्वाट/इण्टेलिजेंस की दो पुलिस टीमो का गठन करते हुए घटना के अनावरण एंव अभियुक्तो की गिर0/माल की बरामदगी हेतु कड़े निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी एंव तलाश मे दिन रात जुटी रही । उक्त पुलिस टिम आज प्रातः जब शिवद्वार मन्दिर पर अपराधियो के सम्बन्ध मे विचार विमर्श कर रहे थे कि उसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली दि0 05.01.2017 की रात्री कस्वा घोरावल मे हुई लूट से संबंधित अभियुक्त घोरावल मध्य प्रदेश बार्डर से बरसाल देवगढ़ मार्ग पर स्थित बन्धी के पास पहाड़ी मे लूट के नगदी व अन्य मालो का बटवारा करने हेतु बैठे हुए है । यदि जल्दी किया जाये तो वे माल सहित गिर0 हो सकते है । इस सूचना पर पुलिस टिम तत्काल उक्त स्थान पर पहुची कि पुलिस टीम को देखकर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा , किन्तु पुलिस टिम द्वारा अपनी रक्षा करते हुए एंव ललकारते हुए घेराबंदी कर 05 अभियुक्तो को बरसाल देवगढ़ मार्ग स्थित बन्धी पहाड़ी से आज 11-30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया एंव उनके कब्जे से लूट के नगदी व चोरी के मोटर साइकिल , अबैध असलहा आदि बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अपराधियो का विवरण
1- सलीम पुत्र जलील नि0 ऊंचडीह थाना घोरावल सोनभद्र ।
2- परवेज पुत्र स्व0 सिराजुद्दीन अन्सारी हालपता – से0-03 ओबरा नि0 हैदरनगर थाना हैदरनगर जनपद पलामू झारखण्ड ।
3- भिमशाह पुत्र हरविलास हालपता – सतद्वारी थाना घोरावल नि0 – ग्राम – बक्सड़ा थाना इटारी जनपद बक्सर बिहार ।
4- सुभाष मौर्या पुत्र रघुनन्दन मौर्या नि0 महुआंव थाना रा0 गंज सोनभद्र ।
5- पंचधारी गुप्ता पुत्र खेदु नि0 जयमोहरा थाना घोरावल सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण
1.घोरावल मे लूटी धनराशी रुपये 443890/- मय झोला के
2. 08अदद मोबाइल फोन
3. एक अदद चोरी की होण्डा साईन मोटर साइकिल
4. 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 10 अदद जिन्दा कारतूस / खोखा

2
5. चांदी के आभुषण जो दिनांक -16.10.2016 को मड़िहान थानाक्षेत्र अन्तर्गत घटित हत्या सहित लूट की घटना मे लूटे गये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना मड़िहान मे मु0अ0सं0-519/16 धारा -394,302 भादवि पंजिकृत है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दौरान हुए पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे वादी सुनील दत्त दुबे प्र0नि0 थाना घोरावल की सूचना पर मु0अ0सं0-17-2017 धारा -307 भादवि पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि पनधारी गुप्ता ने हम सभी को लूट की घटना कारित करने हेतु एकत्र किया तथा दुकान से आने जाने के संबंध मे सूचना दी । सुभाष मौर्या द्वारा लूट की घटना कारित करने हेतु असलहे व मोटर साइकिल उपलब्ध करायी गयी तथा घोरावल मे योजनबद्ध तरीके से लूट की घटना को सलीम ,परवेज,भीमशाह द्वारा घटना कारित की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 5000/- रुपये नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं