
*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः10.04.2024 को उप-निरीक्षक भारत सुमन व उप-निरीक्षक केशव प्रसाद यादव मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1.राजेन्द्र पुत्र बिहारी धरिकार निवासी पचोखरा खुर्द थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2.बित्तन पुत्र मंगरू निवासी राजापुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर व 3.रामसहाय पुत्र कल्लन निवासी अटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-08
थाना चुनार-01
थाना हलिया-01
थाना जिगना-02
थाना अहरौरा-01