समाचारमड़िहान हॉस्पिटल के पास भयानक सड़क हादसा,मिर्जापुर

मड़िहान हॉस्पिटल के पास भयानक सड़क हादसा,मिर्जापुर


आज दिनांक 08.05.2022 को समय करीब 16.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत मड़िहान हॉस्पिटल के पास शराब के नशे में धुत बोलेरो वाहन संख्याः JH 10 AG 2128 चालक उमेश कोल पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी कोलकम थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब-32 वर्ष द्वारा मोटरसाइकिल UP 63 AK 0255 चालक बब्बू कोल पुत्र स्व0 मुन्नी कोल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र करीब-55 वर्ष व मोटरसाइकिल UP 70 FV 7129 चालक सुजीत श्रीवास्तव पुत्र कमलापति श्रीवास्तव निवासी बैण्डो थाना करछना प्रयागराज उम्र करीब-32 वर्ष को टक्कर मार दी गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त दोनो मोटरसाइकिल सवारों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडिहान भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा बब्बू कोल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा सुजीत श्रीवास्तव उपरोक्त को प्राथमिक उपचारोपरान्त जनपदीय चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा बोलेरो वाहन उपरोक्त को चालक सहित हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं