*मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप विन्ध्याचल मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था जायजा—*
आज दिनांकः27.09.2022 को शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मण्डलायुक्त विन्ध्याचल “योगेश्वर राम मिश्र”, जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम मेला क्षेत्र सहित घाटों इत्यादि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान ड्यूटीरत् अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व निष्ठापूर्वक निर्वहन करने तथा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने तथा सहयोग सहित सेवा भाव रखने के निर्देश दिए गये ।
मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप विन्ध्याचल मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया —*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5