समाचारमण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने अपने-अपने कार्यालयों पर किया ध्वजारोहण-MIRZAPUR

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने अपने-अपने कार्यालयों पर किया ध्वजारोहण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA -जनपद में धूम घाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस
मीरजापुर, 27 जनवरी, 2020- जनपद में 71वें गणतंत्र दिवस पूरे हषोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र समारोह में प्रदेश उर्जा राज्यमंत्री रमाशंक सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। इसके पूर्व मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला ने आयुक्त कार्यालय तथा जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा कलेक्ट््रेट में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने परेड के बाद अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उर्जा राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधत करते हुये संविधान निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा देश के आजादी के नायकों को नमन करते हुये कहा कि देश की आजदी की लडाई में अपने रक्त को बहाने व अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को देश कभी भुला नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के कारण ही आज हमसब खुली हवा में सांस ले रहे है।। यह भी कहा कि आज वर्तमान सरकार के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक गांव-गांव में बिजली देने का काम, किसानों की आय को दुगना करने दिशा में कार्य, गरीबों के इलाज के लिये आष्ुमान भारत योजना, गरीब बेघर लोगों के लिय आवाय योजना सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया।

आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन करने के उपरान्त भारत के लोगों की विभिन्नता को ध्यान में रखेत हुये दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के रूप में भारत की पहचान बनाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों गणतंत्र का तात्पर्य समझना चाहिए तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों व दायित्वों की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश, आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डा0 धमेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप् पाण्डेय, नक्सल अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, एमए0अन्सारी, नगर मजिस्ट््रेट सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय शहीद उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मूर्ति पर मान्यार्पण किया तथा उर्जा राज्य मंत्री व जिलाधिकारी के द्वारा जी0आई0सी0 में छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण का प्रमाण पत्र दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं