समाचारमण्डलायुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण-MIRZAPUR

मण्डलायुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण-MIRZAPUR

गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुये एक सप्ताह के सभी व्यवस्थायें ठीक कराने का निर्देश

मीरजापुर, 13 जून, 2019- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह आज लगभग 11 बजे जिला अस्पताल पहुॅच कर मरीजों की दी जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरभ्क्षण के दौरान कई स्थानों जमीन पर कूडा का ढेर व गन्दगी को दख्ेा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये मौके पर उपस्थित प्रभारी सी0एम0एस0 को एक सप्ताह के अन्दर सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुनः निरीक्षण के बाद यदि कहीं गन्दगी पायी जाती है सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

आयुक्त जिला अस्पताल पहुॅचने पर सबसे पहले अस्पताल परिसर में खुले जन औषषि केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर उपस्थित दुकानदार के द्वारा बताया गया कि यहां के चिकित्सकों के द्वारा जन औषधि केन्द्र के दवाइयों को नहीं लिखा जा रहा हैं। यह भी बताया कि दवाइयों का ब्रांड लिख कर भेजा जाता है जब कि वहीं दवा जन औषषि केन्द्र पर उपलब्ध है परन्तु ब्रांड दूसरा होने के कारण मरीज नहीं ले रहा है। तो वही जन औषधी केंद्र पर दिए जाने वाले दवा की रसीद नहीं दिए जाने की भी शिकायत मरीजों द्वारा किया गया |मरीजों का कहना है की जो दवा जन औषधी केंद्र से माँगी जाती है उसके बदले दूसरी दवा देकर मरीज को दिग्भ्रमित किया जाता है जब मरीज दवा वापस करने जाता है तब जन औषधी केंद्र के संचालक के द्वारा मरीजों के साथ अभद्रता किया जाता है शिकायत को गमंभीरता से लिए जाने की आस मरीजों ने किया है |आयुक्त ने उपस्थित चिकित्सक को शासन के निर्देैशानुसार शार्ट दवइायां का नाम लिखने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि यदि बहुत आवश्यकता हो तभी बाहर के दवाइयों को लिख जाय वह भी जन औषधि केन्द्र से लिाख जाये ताकि मरीजों को सस्ते दर पर इवाइयां उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड/कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, प्लास्टर कक्ष, ओ0पी0डी0 कक्ष, फिजियोथरेपी कक्ष, किशोर स्वास्थ्य परामर्श कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। जिसमें किशोर स्वास्थ्य परामर्श कक्ष बन्द पाया गयगा। तथा प्लास्टर कक्ष में गन्दगी देख कडी नाराजगी व्यक्त किया गया। फिजियोथरेपी कक्ष में 6 बेड हैं जिसमें केवल एकमरीज उपस्थित पाया गया, आयुक्त ने कहा कि इस कक्ष के बाहर अस्पताल के गेट के पास थिजियोथरेपी का बोर्ड लगाया जाये ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और इसका लाभ उठा सके। मलेरिया यूनिट के निरीक्षण के दौरान जाने वाले रास्ते में कई स्थानों पर जमीन पर कूडा का ढेर रखे जाने तथा मलेरिया यूनिट कक्ष के अन्दर व रिकार्ड रूम में काफी गन्दगी पाया गया। आयुक्त ने कहा कि डस्ट बिन रखा जाये तथा सफाई कराया जाये। उपस्थित सी0एम0एस0 ने बताया कि मलेरिया कक्ष यहां पर जिला महिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है जिस पर आयुक्त ने कहा कि इस खाली स्थानों पर सफाई कराकर और सुविधाओं का काम लिया जाये। आयुक्त द्वारा दिव्यांग जन प्रमाण पत्र बनाये जाने वाले कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। इसके बाद केन्द्रीय औषधि भण्डारण का भी निरीक्षण किया गया जहां पर बेतरतीब ढंग से इवाइयों को रखा गया था इस दौरान आयुक्त के जानकारी प्राप्त करने पर स्वय स्टोर बाबू के द्वारा कौन सी दवा कहां रखी गयी है नहीं बताये जाने पर इवाइयों को सुव्यवथित ढंग से रखने का निर्देश देते हुये कहा कि स्टार कक्ष को और खाली कमरों में स्ािापित किया जाये ताकि दवाइयों को सही ढंग से रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान एक वर्ष पूर्व यानी मार्च 2018 में आयी दवाइइयों की पेटी अभी तक खोला नहीं गया है। भारी संख्या में दवाइयों की पेटियां जमीन पर रखी गयी थी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन के द्वारा कुछ इवाइयो को देखा गया कि जो आगामी 11 नवम्बर 2019 को स्प्वायरी तिथि लिख हुा था जिसे वितरण के निर्दैश दिये गये। आयुक्त द्वारा सर्जिकल एवं अर्थो वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। वार्ड की अधिंकाश खिडकियों के सीसे टूटे हुये मिले तथा वार्ड में रखे गये कूलरों में पानी नहीं भरा गया था कई कूनर बन्द भी पाये गय, जिसके कारण मरीजों को भीषण गर्मी का शिकार करना पड रहा हें आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कूलरों को ठीक करा प्रतिदिन पानी भरने का निर्देश दिया। निरीक्षण दौरान लिफ्ट बन्द पाया गया बताया गया ल्ॅिट आपरेटर नहीं है। तइुपरान्त मेडिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्डो में कोई कूलर नहीं पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कूलर लगवाने का निर्देश दिया गया। आयुक्त जब सी0एम0एस0 कक्ष में गये तो वहां का भी पंखा खराब पाया गया। इस दौरान आयुक्त के द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें डा0 नन्द लाल, डा0 सन्दीप कुमार अवकाश पर बताये गये तथा डा0एस0के0 खेमानी आपरेशन थियेटर में बताया गया। इस दौरान आयुक्त ने प्रभारी सी0एम0एस0 को कडी चेतावनी देते हुये एक सप्ताह के अन्दर सफाई, क्षिडकियों के सीसे, कूलरों, पंक्षों आदि को ठी कराने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ मरीजों के द्वारा बाहर से दवा लिखना बताया गया तथा कुछ के द्वारा वाटर कूलर बन्द बताया गया जिस आयुक्त द्वारा वाटर कूलरों का निरीक्षण किया जिसमें से प्रथम तल पर सर्जिकल वार्ड के बार का पीने के पानी का वाटर कूलर सही पाया गयातथा नीचे के हिस्से का कूलर बन्द पाया गया। बताया गया कुल आठ वाटर कूलर लगाया गया जिसमें से दो ख्राब पाया गया जिसे दो दिन में ठी कराते हुये पीने के पानी के कूलर के पास सफाई आदि के निर्देश दिया गये। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन सूर्यमणि लालचन्द, मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन भी उपस्थित रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं