समाचारमण्डलायुक्त ने विकास प्राधिकरण की बैठक में नगर के पमुख चैराहों के...

मण्डलायुक्त ने विकास प्राधिकरण की बैठक में नगर के पमुख चैराहों के सुन्द्ररीकरण के लिये मांगा प्रस्ताव

VIRENDRA GUPTA 9453821310- चतुर्दिक विकास का खाका तैयार करें प्राधिकारण – मण्डलायुक्त
मीरजापुर, 05 नवम्बर 2020- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,/अध्यक्ष मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण, प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में आज आयुक्त् कार्याल्य सभागार में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आहूत की गयी। बैठक उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर आयुक्त विन्ध्याल मण्डल सुरेन्द्र बहादुर, सचिव/नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह के अलावा नामित सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिये प्राधिकरण के अधिकारी मानचित्र तैयार करें ताकि प्राधिकारण के क्षेत्र में आने वालें चेत्र का विकास किया जा जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यगणों से नगर के प्रमुख चैराहों एवं पार्को के सुन्दरीकरण के लिये भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि अगली बैठक में इस सम्बन्ध में निर्णय लिया जा सके। आयुक्त् ने कहा कि प्राधिकरण की तरफ से शापिंग स्थल के लिये जमीन चिन्हांकन करें। बैठक में प्राधिकरण के कार्यो को सुचारू ढंग सम्पादिक करने के करने के लिये प्राधिकरण के सचिव के रूप में नगर मजिस्ट््रेट जगदमबा सिंह को नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। बैठक में प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष- 2020-21 हेतु प्रस्तावित बजट की स्वीकृति, वर्ष 2020-21की आडिटेड बैलेन्स शीट भी बोर्ड के समक्ष रखी गयी जिसे विचरोंपरान्त पारित किया गया। मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण में श्ज्ञासन द्वारा पदों के सृजन तथा पदों के सृजन व तैनाती होने तक आवश्यक कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादित कराने के लिये आउट सोसिंगं के माध्यम से तैनाती पर भी चर्चा की गयी,। प्राधिकरण कार्यालय में लम्ब्ति वादों तथा सिविल एवं राजस्व न्यायालयों मे दाखिल वादों की प्रभावी पैरवी एवं निस्तास्रण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में ई0ओ0 ओम प्रकाश, अधिशासी अभ्यिन्ता जलनिगम, सदस्यगण के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं