समाचारमण्डलायुक्त ने 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की

मण्डलायुक्त ने 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा की


आर0ई0डी0 (आर0ई0एस0) के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में कम प्रगति पर मण्डलायुक्त ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

मीरजापुर 27 मई 2022- विन्ध्यांचल मण्डल, मीरजापुर की रू0 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (भवन, सड़क एवं पुल) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल, योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आहूत की गयी है। 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाएं (भवन, सड़क एवं पुल), शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति समीक्षा, जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति समीक्षा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर लक्ष्मी वीएस, भदोही भानु प्रताप सिंह, सोनभद्र अमित पाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य वन संरक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य अभियंता /अधीक्षण अभियंता (लो०नि०वि०), समस्त अधिशासी अभियंता (लो०नि०वि०), अधिशासी अभियंता (एन०एच०), अधिशासी अभियंता (एन०एच०ए०आई०) एवं समस्त कार्यदायी संस्थाओं के जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी तथा निर्माणाधीन कार्यों के प्रशासनिक विभाग के मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया किया गया। बैठक में जनपद मीरजापुर के 90, भदोही के 42 तथा सोनभद्र के 64 परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि विभागीय अधिकारी सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुये निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति का निरीक्षण करे । उन्होने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखते हुये कार्य पूर्ण होने की समय सीमा का विशेष ध्यान दिया जाय। निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण तकनीकी टीम के द्वारा कराया जायेगा किसी भी स्तर पर गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
आर0ई0डी0 (आर0ई0एस0) के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में कम प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी गयी कि अगले माह तक कार्य में प्रगति न लाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। लोक निर्माण विभाग के 25 कार्यो सोपक्ष एक भी पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि कार्य में तेजी लाये आवश्यकता हो तो मजदूरो व मशीनो की संख्या भी बढ़ायी जाय। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 31 सड़को के सापेक्ष एक भी सड़क पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी गयी। कार्यदायी संस्था जिला पंचायत मीरजापुर के ग्राम पंचायत सेरूआ में सुगापाक गढ़वा मार्ग अपूर्ण होने पर अवशेष 200 मीटर कार्य को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार नगर पालिका मीरजापुर के द्वारा वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 25 सड़को के सापेक्ष बताया गया कि एक सड़क पूर्ण किया गया शेष प्रगति पर है। मण्डलायुक्त द्वारा अपर जिलाधिकारी मीरजापुर को निर्माणाधी सड़को के निरीक्षण के भी आदेश दिये। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग भदोही के द्वारा 08 निर्माणाधीन कार्य के सापेक्ष बताया कि धनाभाव के कारण अपूर्ण हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत भदोही के द्वारा एक कार्य में विवाद तथा भदोही जौनपुर मार्ग के वरूणा नदी से पोकलपुर मार्ग में 500 मीटर भूमि भी विवाद बताया गया कि मण्डलायुक्त द्वारा तत्काल मौके पर निस्तारण के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी को दिया गया। जनपद सोनभद्र के लोक निर्माण द्वारा 45 कार्य के सापेक्ष 16 पूर्ण बताया गया कि तथा 29 कार्यो में धनाभाव बताया गया। बैठक कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सोनभद्र, पी0एम0जी0एस0वाई, यू0पी0सी0एण्ड0एस0, यू0पी0 सिडको, आवास विकास सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं