समाचारमण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के कार्यो का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के कार्यो का किया निरीक्षण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 24 जनवरी, 2021- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियों के साथ माॅं विन्ध्याचल में विन्ध्य परिपथ कारीडोर का भ्रमण कर निरिक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर शीध्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक नगर रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री के द्वारा के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में है। उनहोंने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि इसे गम्भीरता से कार्य को पूर्ण कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा मदिर परिसर, पक्का घाट, जयपुरिया गली, पाठक गली, पक्कघाट गली व पक्का घाट जाकर गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा ई0ओ0 नगर पालिका को घाटों के साफ-सफाई के भी निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग कन्हैया झां, ई0 ओ0 नगर पालिका मीरजापुर, सहायक अधिकारी नवीन कुमार।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं