समाचारमतगणना अभिकर्ता बनने के लिए Antigen / RT - PCR की...

मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए Antigen / RT – PCR की रिपोर्ट नेगेटिव होना आवश्यक


मिर्जापुर, वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 में सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मतगणना अभिकर्ता के मतगणना पास निर्गत किये जाने संबंधी निर्देश-

1. निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार को न्याय पंचायतवार एक व्यक्ति को अपने गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त किये जाने हेतु पास निर्गत होगा ।
2. केन्द्र व राज्य सरकार के 0 मंत्रीगण , 0 संसद सदस्य , 0 विधायक , अध्यक्ष जिला पंचायत , प्रमुख क्षेत्र पंचायत , अपराधिक इतिहास रखने वाले व्यक्ति व शासकीय सेवक मतणना अभिकर्ता नहीं बनाये जायेगे ।

3 . COVID – 19 के अंतर्गत Antigen / RT – PCR की रिपोर्ट नेगेटिव होना आवश्यक है |

4 . आधार कार्ड की छाया प्रति |
5 . गणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु नामांकन प्राप्ति की मूल प्रति के साथ प्रपत्र -42 पर एक पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ चस्पा करते हुये एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ प्रपत्र के साथ संलग्न करना होगा |
6 . प्रपत्र -42 एवं मतगणना पास का प्रारूप मतगणना पास दिनांक 29.04.2021 व दिनांक 30.04.2021 को प्रातः 10:00 बजे से सांयकाल 05:00 बजे तक अपर जिलाधिकारी ( भू – राजस्व ) / ( वि 0 / रा 0 ) , मीरजापुर के न्यायालय से वितरित किया जायेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं