समाचारमतगणना का कार्य 12 राउंड में किया जायेगा -MIRZAPUR

मतगणना का कार्य 12 राउंड में किया जायेगा -MIRZAPUR


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के अन्तर्गत निर्धारित दिनांक 02.05 2021 हेतु प्रत्येक विकास खण्डों के निर्धारित मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य 12 चकों में किया जायेगा । प्रत्येक न्याय पंचायत में लगाई गयीं मतगणना मेजों पर चकवार ग्राम पंचायत आवंटित होगी । इसकी सूचना प्रत्याशी एवं गणना एजेण्ट गेट पर लगे चक्रवार चार्ट से प्राप्त कर सकते हैं । एक ग्राम पंचायत की गणना पूर्ण होने में लगभग 01 घण्टे लगने की संभावना है । मतगणना केन्द्र पर जिस ग्राम पंचायत की गणना प्रारम्भ होगी , उस ग्राम पंचायत के नाम पुकारे जाने के बाद ही उस ग्राम पंचायत से सम्बन्धित चारो पदों के प्रत्याशी एवं एजेण्ट अन्दर प्रवेश कर सकेंगे । अन्य अपने चक के आने की प्रतीक्षा करेंगे । अतएव समस्त प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं को कहा गया है कि यदि उनसे सम्बन्धित ग्राम पचायत या की गणना न हो रही हो तो अन्दर जाने की कोशिश न करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं