समाचारमतदाताओं को बांटने के लिए रखी गई शराब पर पुलिस की पड़ी...

मतदाताओं को बांटने के लिए रखी गई शराब पर पुलिस की पड़ी नजर, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*जनपद मीरजापुर।*
*दिनांक-24.04.2021*
*छुपा कर मतदाताओं को बांटने हेतु रखी गयी 225 शीशी अवैध देशी शराब थाना मड़िहान पुलिस द्वारा बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पत्थर के नीचे छुपा कर मतदाताओं में बांटने हेतु रखी गयी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 24.04.2021 को समय 08.45 बजे उ0नि0 धमेन्द्र कुमार मय हमराह उ0नि0 जमील खां, हे0का0 अजहर खां, हे0का0 आजाद खां, का0 अरविन्द यादव त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथखुरा के प्रधान पद के चुनाव में मतदाताओं को बाटने के लिए अवैध देशी शराब अमरेश चन्द्र त्रिपाठी के घर के पास पत्थर के नीचे रखी गयी, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमरेश चन्द्र ग्राम पथरखुरा के मकान के पास पत्थर के नीचे ऱखी गयी 5 पेटी देशी शऱाब (प्रत्येक में 45 शीशी) 225 अवैध देशी शराब (ब्लू लाइम देशी शराब) ( प्रत्येख 200 एमएल) बरामद मौके से अमरेश चन्द्र व अशोक निवासी पथरखुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर, थाना मड़िहान पर इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मां0 न्यायालय/जेल भेजा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं