

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0 प्र 0 ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का दिया निर्देश
विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रगति की ली जानकारी
मीरजापुर 24 नवम्बर 2021- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारियों के साथ जुड़कर चलाये जा रहे “विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2022” के प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आगामी 01 जनवरी 2022 को 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम शामिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी बूथों पर भ्रमण कर वहां की स्थिति के बारे जानकारी कर ली जाए ताकि यदि कहीं कोई कमी हो तो समय रहते दूर करा दिया जाए। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा की तथा निष्पक्ष एवं त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया। जनपद मीरजापुर के एनआईसी में अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी नन्हकू सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथाइ मण्डल व जनपद के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।













