समाचारमतदाताओ को प्रभोलन देने वालो के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही -जिलाधिकारी

मतदाताओ को प्रभोलन देने वालो के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही -जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 09 अप्रैल 2021/ जिगना नरोइया स्थित राज पब्लिक स्कूल के प्रा़गण मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों व जन समूह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि जिस दिन से चुनाव की घोषणा आयोग द्वारा हो गई उसी दिन से आचार संहिता लागू हो जाती है और आदर्श आचार संहिता का पालन न करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देशित किया कि जो अवैध रुप से वाहन मे लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहें उनके वाहनो से लाउडस्पीकर हटवाये व सम्बन्धित वाहन मालिक के विरू0 कार्यवाही सुनिश्तिचत करें। उन्होने कहा कि जिस गाड़ी से प्रचार प्रसार हो रहा है उसका परमिट होना अनिवार्य हैं, परमिट न होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो आपके एजेण्ट होगे उनका ऊपर कोई मुकदमा न हो और मोबाइल मतदान स्थल पर नही ले सकते है। उन्होने कहा कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर जो भी बैनर पोस्ट लगे है उन्हें हटवाया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि कोई भी प्रत्याशी सरकारी भवनो मे पोस्टर बैनर आदि नही लगाया जायेगा पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। तथा किसी निजी आवास मे बैनर पोस्ट लगाने से पहले मकान मालिक की अनुमति होना अनिवार्य व इसका व्यय प्रत्याशी चुनाव खर्च मे जोड़ा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता को प्रलोभन देने वाले व धमकी देने वाले विरूद्ध कार्यवाही कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि नियम के अंदर रह कर चुनाव लडे न मानने पर सजा भुगतने के लिए भी तैयार रहे । प्रभारी निरीक्षक से शस्त्र जमा होने गुंडाएक्ट व निरोधात्मक कार्रवाई की भी जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक जिगना प्रणय प्रसून श्रीवास्तव को कड़ निर्देश देतेे कहा कि अबैध शराब वितरित करने वालो के विरूद्ध कार्य करें और चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करायें भावी प्रत्याशियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होना चाहिए व चुनाव आचार संहिता व धारा 144 का अक्षरशः पालन होना चाहिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी जिगना व सम्बन्धित प्रत्याशीगण एवं जन समूह उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं