समाचारमतदाता जागरूकता में ग्रामीण महिलाओं ने किया सहभागिता-प्रियंका निरंजन

मतदाता जागरूकता में ग्रामीण महिलाओं ने किया सहभागिता-प्रियंका निरंजन

ब्राड अम्बेडस्डर उषा व मन्नू यादव के साथ महिलाओं ने भी सुनाये जागरूकता गीत
मुख्य विकास अधिकारी ने 19 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिये किया अपील
मीरजापुर, 10 अप्रैल, 2019- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में आज मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रियंका निरंजन ने विन्ध्याचल रोडवेज परिसर में आयोजित सांस्कृतिक पण्डाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जनपद में 2089 पोलिंग स्टेशन के सापेक्ष लगभ 2089 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने अपनी सहभागिता कर 19 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 2500 महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि यहां उपस्थित सभी महिलाएं 19 मई को अपने घर से निकल कर सबसे पहले अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करें फिर घर आकर कोई कार्य करें। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कराने में हमरी माताओं एवं बहनों की बहुत कडी भूमिका हो सकती है यदि वे यह ठान लें कि इस मतदान के महाकुम्भ कोसफल बनाना है और जनपद में 75 प्लस मतदान कराना है। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि स्वयं व अपने घर के लोगों तो मतदाता है और आस-पास के लोगों को भी जाकर बतायें कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें, कहा कि एक-एक मत मिलकर एक मजबूत व ईमानदार, विकासशील प्रत्याशी को चुनकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि देश का लोक तंत्र मजबूत रहेगा तो निश्चित ही हम सभी लोग भी मजबूत होगें और देश को विकास के पथ पर लाकर भारत देश को विश्व के पटल पर अग्रणी कर सकते हैं।

कार्यक्रम में लोकगायिका व जनपद की मतदान ब्राडअम्बेस्डर उषा गुप्ता ने ’’ सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’ पर आधारित कई गीत सुनाया तथा 75 प्लस मतदान करने का सन्देश दिया। इसी क्रम में लोकगायक डा0 मन्नू यादव ने भी मतदान जागरुकता पर आधरित कई गीत सुनाकर लोगों को 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में सूचना विज्ञान के द्वारा जादू तथा कठपुतली के द्वारा मतदान जागरूकता सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्वत व संजय श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम समापन जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिह ने किया। इस अवसर पर डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 दीनदयाल , जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार पाण्डये के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं