मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्वाभिमान मंच की महिला जिलाध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने भी की शिरकत

151



मिर्जापुर,

स्वाभिमान मंच मिर्जापुर महिला जिलाध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव और उनके पति आशीष श्रीवास्तव (उच्च न्यायालय अधिवक्ता) के द्वारा मुझेहरा गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के कई विशिष्ट मनिंदो के अलावा स्थानीय नागरिकों महिलाओं पुरुषों की मौजूदगी में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ लेते हुए कहा कि ‘‘हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेगें’ ‘,प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारे संगठन के लोग मतदाता जागरूकता अभियान पूरी ऊर्जा के साथ बढ़ाते रहेंगे लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में भी समझाया जाएगा ।
इसी क्रम में न्यायालय में भी आजमतदाता शपथ समारोह में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दिवाकर प्रसाद चर्तुवेदी, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश रचना अरोरा, विशेष न्यायाधीश ई.सी. एक्ट जितेन्द्र कुमार मिश्र, विशेष न्यायाधीश / अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो सन्तोष कुमार त्रिपाठी, पंथम अपर जनपद न्यायाधीश चन्द्र शेखर मिश्र, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट-2 वायु नन्दन मिश्र, अपर जनपद न्यायाधीश /त्वरित न्यायालय-प्रथम लाल बाबू यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय द्वितीय चन्द्रगुप्त यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, प्रथम एसीजेएम आनन्द कुमार उपाध्याय, अपर सिविल जज (सी0डि0) प्रज्ञा सिंह, सिविल जज (जूडि0) ललिता यादव अपर सिविल जज (जूडि) गीतिका सिंह, सिविल जज ( जू0 डि0) /एफ.टी.सी सुश्री आरथ मिश्रा, सिविल जज ( जू0जि0) / एफ.टी. सी / महिला उत्पीड़न प्रिया सिंह, अध्यक डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेशन रामकृष्ण द्विवेदी, सचिव प्रविण कुमार दिक्षित, डीबीए पू0 वैष्णदास उपाध्याय, बिहारी सिंह, बैकुन्ठ त्रिपाठी, गंगाराम यादव, दिनेश वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी, श्मानउल्ला अन्सारी, सुरेन्द्र कुमार दूबे यशवन्त कुमार सिंह, विनोद कुमार निला, गिरजा शंकर सिंह, महमूद अमिताभ चम्या वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव डीइओ रंजीत कुमार, पीएलवी जयप्रकार सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार एवं दीवानी न्यायालय के समस्त अति बन्धु व तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारीगण ने शपथ ग्रहण किए और सहयोग प्रदान किए।