समाचारमतदाता सूची पुनरीक्षण के 2268 बूथो पर सम्पन्न हुआ द्वितीय विशेष अभियान 

मतदाता सूची पुनरीक्षण के 2268 बूथो पर सम्पन्न हुआ द्वितीय विशेष अभियान 


मतदाता सूची पुनरीक्षण के 2268 बूथों पर द्वितीय चरण में अनुपस्थित 02 बी0एल0ओ0 पर अनुशानात्मक कार्यवाही

वोटर बने अभियान् का द्वितीय चरण कुशलता के साथ संपन्न

मीरजापुर 13 नवम्बर 2021- आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची के के लिए चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदाता वोटर, पंजीकरण कार्यक्रम हेतु मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस के द्वितीय चरण 13 नवंबर 2001 शनिवार को चलाया गया। लोकतंत्र का उत्सव मनाते हुए वोटर बने अभियान संकल्प हमारा न टूटे कोई मतदाता न छूटे की भावना को साकार किया गया। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 भराया गया । निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिए फार्म 7 नाम संशोधन कराने के लिए फॉर्म 8 निर्वाचन क्षेत्र में पते में परिवर्तन कराने के लिए फॉर्म 8ए भराया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि आज विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का नाम बढ़ाने एवं अपात्र व्यक्तियों का नाम काटने के संबंध में निर्धारित अवधि में बीएलओ द्वारा कार्य किया गया । बीएलओ के कार्यो की देखरेख हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रति 10 बीएलओ पर 1 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है और प्रत्येक सुपरवाइजर को औसतन 10 बूथ दिए गए हैं। इसी प्रकार 3 सुपरवाइजर पर एक सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मीरजापुर में सभी विधानसभा में कुल 2268 बीएलओ 210 सुपरवाइजर 73 सेक्टर ऑफिसर के साथ.साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आज मतदाता विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं निरीक्षण कार्य किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेब पोर्टल . वोटर पोर्टल डॉट ईसीआई डाट जीओवी डाट ईन तथा वोटर हेल्पलाइन एप एवं हेल्पलाइन नंबर 1950 द्वारा मतदाता सूची पंजीकरण करने हेतु बल दिया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा विशेष अभियान द्वितीय चरण पर 09 मतदेय स्थलो- मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय घमहापुर के बूथ संख्या 106, 107, 108, प्राथमिक विद्यालय अकोढ़ी के बूथ संख्या 109, 110, 111 एवं महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज अकोढ़ी 112, 113, 114 मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय अेकोढ़ी के बूथ संख्या 110 की बी0एल0ओ0 आॅगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती किरन सिंह एवं महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज अकोढ़ी के बूथ संख्या 114 की बी0एल0ओ0 आॅगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती राजकुमारी को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर इनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की गयी।
सभी अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ से जेंडर रेशियो को मजबूत करते हुए महिला मतदाता संख्या बढ़ाने पर बल दिया तथा बूथ पर टोटल मतदाता के सापेक्ष 4 से 5 प्रतिशत 18 वर्षीय युवाओं के नाम अवश्य होने पर जोर दिया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 80 वर्ष से अधिक मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन हेतु गांव.गांवए घर.घर जाकर संपर्क करें। मृतक की स्थिति में मृतक के घर के सदस्य से फार्म साइन करा कर उसको जमा करें । दिव्यांग मतदाता की सूची को तहसील में जमा कर उसे टैग कराएं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने मोबाइल में गरुड़ ऐप के माध्यम से मतदान केंद्र की लैटिस्ट्यूट एवं लांगीट्यूड फोटो अपलोड करें तथा ऐप में 27 टास्क बिंदुओं पर पूछे गए प्रश्नों को भरकर सबमिट करें ।

द्वितीय चरण में अभियान के अंतर्गत छानवे विधानसभा में फार्म 6 के 336 ,फार्म 7 के 104, फार्म 8 के 04, फार्म 8ए 05 मीरजापुर विधानसभा में – फार्म 6 के 434, फार्म 7 के 98, फार्म 8 के 06, मझवा विधानसभा में – फार्म 6 के 446, फार्म 7 के 87, फार्म 8 07, चुनार विधानसभा में फार्म 6 के 625, फार्म 7 के 310, फार्म 8 के 25 मड़िहान विधानसभा में फार्म 6 के 1405, फार्म 7 के 835, फार्म 8 के 54, सहित कुल 4791 प्राप्त मतदाता फार्म प्राप्त कर कार्यवाही किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिया कि विशेष अभियान दिवस पर संबंधित सुपरवाइजर को निर्देशित करें कि वह प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं आवश्यकतानुसार गरुड़ एप लॉगइन, ए0एम0एफ0 लोडिंग, जेंडर् रेशियो, एज-कोहार्ट एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन के संदर्भ में बीएलओ को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण का तृतीय चरण 21 नवम्बर एवं चतुर्थ चरण 27 नवम्बर को पूरे जनपद में वृहद स्तर पर आयोजन किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं