❗❗मिर्जापुर पुलिस – *मतदान प्रतिशत 80% तक बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा पहल शुरू*
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त *क्षेत्राधिकारी /प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी* को निर्देशित किया कि मतदान जागरूकता हेतु दिनांक *1 मार्च 2017 से 05 मार्च 2017* तक अभियान चलाकर मतदान जागरुकता फैलाई जाएगी। जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों में भय मुक्त एवं स्वतंत्र होकर पूरी तन्मयता के साथ मतदान किए जाने हेतु पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जागृत हो सके ताकि मतदान के दिन मतदाता भयमुक्त होकर अपने घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग करे ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि परिलक्षित हो । इसके नोडल अधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी को बनाया गया है, जो अपने अपने सर्किल के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के क्रम में आज *दिनांक 01.03.2017* को प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा भवरुपुर ,हरगड़ बाजार आदि गांवो में चौपाल लगायी गयी।चौपाल लगाकर लोगो की समस्यावो को सुना गया व मौके पर निस्तारण कराया गया तथा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया । जिगना पुलिस द्वारा गांव/मोहल्लों में घर घर जाकर विश्वास पर्चियां वितरित कर भय मुक्त चुनाव का भरोसा दिलाया व लोगो से अपील गयी की मतदान के दिन लोग अपने घरों से से निकलकर भारी संख्या में मतदान करे जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।❗❗👇