समाचारमदद पाते वक्त भावुक हुई महिला को सांत्वना दिया कोतवाल ने ,मिर्जापुर

मदद पाते वक्त भावुक हुई महिला को सांत्वना दिया कोतवाल ने ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्जापुर
मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात थानाध्यक्ष रमेश यादव ने जब एक महिला को खाद्य सामग्री दिया तो महिला की भी आंख से आंसू छलकते लोगों ने देखा और साथ ही रमेश यादव की भी आंखें नम दिखाई दी । लोगों के मदद करने के क्रम में जब आज रमेश यादव के सामने ऐसी महिला सामने आ गई जिस की दोनों आंखें देख नहीं सकती थी,तो तत्परता दिखाते हुए कटरा कोतवाल ने उस महिला के पास पहुंचकर खाद्य राहत सामग्री उपलब्ध कराया।
————-

अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर के तहत पुलिस द्वारा किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण —*
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.05.2020 को जनपद विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 410 परिवार के करीब 1640 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-850 फूड पैकेट, 07 किग्रा गेंहू/आटा, 25 किग्रा चावल व 10 किग्रा आलू वितरित किया गया । तो वही कटरा कोतवालत रमेश यादव ने दोनों आंख गंवा चुकी महिला की जब मदद की तो महिला की आंख से आंसू बरबस निकल पड़े । निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है इस प्रकार उक्त बैंक के गठन से अबतक 61334 परिवार के 605811 लोगो को 140625 फूड पैकेट, 27240 किग्रा गेहू/आटा, 39321 किग्रा चावल, 4830 किग्रा दाल, आदि का वितरण किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं