समाचारमनचलो पर लगाम लगाने की लगातार कार्यवाही जारी, -MIRZAPUR

मनचलो पर लगाम लगाने की लगातार कार्यवाही जारी, -MIRZAPUR

मिर्जापुर पुलिस – 16 वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार एक रात में चलाये गये अभियान में लालगंज-10,अहरौरा-06 पुलिस द्वारा 16 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

30 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ 01 गिरफ्तार

दिनांक 27.01.2017 को थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल के पास से प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर पाण्डेय द्वारा अभियुक्त सोहन धरिकर पुत्र घुरहु धरिकार नि0 बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को 30 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा ।

खेलते 06 अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के क्रम में उ0नि0 रामबचन यादव थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2017 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र दुलारे पटेल नि0 पट्टिकल थाना अहरौरा आदि 03 नफर सार्वजनिक स्थान कटरा में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 11870 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

थाना को शहर पुलिस उप निरीक्षक अरविन्द सरोज चौकी प्रभारी फतहा द्वारा दिनांक 27.01.2017 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 03 अभियुक्त मुन्नु पुत्र सैवान नि0 रमईपट्टी थाना को0 शहर मिर्जापुर आदि 03 नफर सार्वजनिक स्थान जुबली इंटर कालेज रमईपट्टी में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 390 रू व तास के 52 पत्ते बरामद किये गये। फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर अभियोग अन्तर्गत धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

शस्त्र के साथ 03 गिरफ्तार

दिनांक 27.01.2017 को थाना जिगना पुलिस द्वारा जिगना नरोइया के पास से अभियुक्त शिवमूरत बिन्द पुत्र राजा बिन्द नि0 पति का पूरा थाना जिगना मिर्जापुर को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/17 अन्तर्गत धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा ।

दिनांक 27.01.2017 को थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा बरौधा कचार के पास से अभियुक्त 1.शंकर लाल सोनकर पुत्र ईश्वर लाल सोनकर नि0 बरौधा कचार थाना को कटरा मिर्जापुर 2.राजू सोनकर पुत्र लालचंद सोनकर नि0 बरौधा कचार थाना को0 कटरा मिर्जापुर को एक – एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70,71/17 अन्तर्गत धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा ।
शक्ति टीम द्वारा शोहदो व मनचलो पर लगाम लगाने की लगातार कार्यवाही जारी, 04 वाहनो का चालान व 03 वाहन से 850 रु सम्मन शुल्क वसूल किया गया*❗

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं