समाचारमनरेगा एवं वित्त आयोग के कार्यों की होगी जांच, Mirzapur

मनरेगा एवं वित्त आयोग के कार्यों की होगी जांच, Mirzapur


आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर तथा जिलाधिकारी , मीरजापुर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के सभी विकास खण्ड के रैण्डम आधार पर चयनित एक गांव में विकास खण्ड सीटी के 50, छानबे के 20, हलिया के 16, पटेहराकला के 15, नरायनपुर के 20, मझवाॅ के 15, कोन के 08, लालगंज के 28, जमालपुर के 28, राजगढ़ के 14, पहाड़ी के 25 तथा सीखड़ के 48, इस प्रकार कुल 287 कार्य, जो मनरेगा की धनराशि से कराये गये हैं, की अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिये गए हैं। जांच में अनियमितता अथवा कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं