मनरेगा का काम शुरू होने से मजदूरों में दिखा उत्साह

35

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

ग्राम पंचायत रायपुर पोख्ता विकासखंड सिटी में मनरेगा का कार्य शुरू होने से ग्रामीण मजदूरों में काफी उत्साह दिखाई दिया, कार्य को प्रारंभ करने से पहले ग्राम प्रधान द्वारा कोरोना वायरस जैसी खतरनाक वैश्विक महामारी को देखते हुए मजदूरों को मास्क वितरित किया गया, ताकि मास्क लगाकर मजदूर सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्य कर सकें और कार्यस्थल पर सैनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था भी मौके पर पाया गया। मौके का औचक निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी सिटी श्री श्वेतांक सिंह द्वारा कोरोनावायरस जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में मजदूरों को बताया गया और सामाजिक दूरी के बारे में भी हिदायत दी गई निरंतर खाने से पहले सोच के बाद के लिए मजदूरों को साबुन या सेनीटाइजर से हाथ धोने के बारे में बताया गया इस मौके पर सचिव अक्षैवर नाथ यादव, प्रधान हरीश चंद्र शुक्ल, रोजगार सेवक अजीत शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि राम सागर शुक्ला (बंसी) मौजूद रहे।