समाचारमनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर

मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर

Mirzapur/छानबे। मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर छानबे ब्लॉक के लगभग 56ग्राम पंचायतों मे मनरेगा की मजदूरी 26जून के बाद से नही भेजी गई है ।मजदूरों के सामने रोजमर्रा का खर्च चलाने की समस्या जटिल है । जब कि शासन की मनसा है कि एक सप्ताह के बाद मजदूरों का भुगतान हो जाय ।मजदूरों को नाग पंचमी रक्षाबंधन कजरी तीज का त्यौहार भी फीका होता नजर आ रहा हैं ।मजदूरों द्वारा अब ग्राम प्रधानों रोजगार सेवकों पर भुगतान कराने का दबाव बनाया जा रहा है ।बताया जाता है ।बघेडाकला गोडसर पाण्डेय सिन्धुरिया कलनागहरवार विहसडाकला भिलौरा मिश्र पुर विजयपुर कोलाही बबुरा सहित 56 ग्रामपंचायत मे लगभग 65लाख रूपया का भुगतान मजदूरों को होना है लेकिन 26जून से ही मनरेगा का भुगतान बन्द चल रहा है ।खण्डविकास अधिकारी नीरज दुबे ने पूछने पर बताया कि भुगतान की सभी प्रक्रिया पूर्ण है शासन से भुगतान नही आ रहा है ।बहरहाल ग्राम प्रधान विनोद यादव केशराज यादव विजय पाण्डेय दिनेश कुमार बिन्द बब्बूअली जया सिंह आदि ने मजदूरों का भुगतान शीघ्र कराने की मांग जिलाधिकारी से किया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं