समाचारमनुष्य का स्वास्थ्य उत्तम रहे इसके लिए जैविक खेती अनिवार्य -मस्तराम दुबे

मनुष्य का स्वास्थ्य उत्तम रहे इसके लिए जैविक खेती अनिवार्य -मस्तराम दुबे


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 21.02.2021 को मस्तराम दुबे निवासी ग्राम गोड़सर सरपती गैपुरा , जिला मीरजापुर के विशाल वाउन्ड्री में भारत की हरियाली मीरजापुर एवं शिव कृपा फाउण्डेशन मीरजापुर द्वारा किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण ( जैविक खाद ) बनाने की विधि पर आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ो किसान महिला / पुरूष उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बूढ़ी गाय , भैंस , बैल को यदि 50 रू 0 का चारा खिलाते है तो वह 200 रू 0 से अधिक की गोबर व मूत्र देगी । मूत्र मे 16 तत्व पाये जाते है ये एक्सपायरी भी नही होती है चाहे सैकड़ो साल रखा जाये । नीम की पत्ती से कीटनाशक दवाई एवं मानव जाति के चर्मरोग से छुटकारा पाये के लिए नीम का तेल बनाने का प्रशिक्षण दिया । गोबर एवं गोबर मूत्र से जीवामित्र तथा सब्जी के छिलके , फल के छिलके , सूखी पत्ती , हरी पत्ती , पुआल , भूसा से भी जैविक खाद बनाने यूरिया , डाई पोटाश कीटनाशक दवा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया गया । जिसमें मस्तराम दूबे राष्ट्रीय सचिव , विश्वनाथ प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश युवा अध्यक्ष शुभम दूबे , भोलानाथ पाण्डेय संरक्षक , एवं विशिष्ट अतिथि किसान भाई आर्यन कुमार , गुड्डी देवी , बाब जी , राजा मौर्या , विजय शंकर दूबे , त्रिलोकी मौर्या अशोक दूबे , लालजी सिंह , जय प्रकाश , दूबे , देवी शुक्ला , सुलेमान , जावेद किशोरी लाल , फूलचन्द यादव , यमुना प्रसाद , राधेश्याम मौर्या , त्रिलोकी नाथ मौर्या , कैलाश नाथ पाण्डेय , छोटकू कुशवाहा , मनोज दूबे , गप्पू मौर्या , रिंकू पाण्डेय , महेंद्र कुमार दूबे , तौलन प्रसाद यादव , नरायन प्रजापति , रजनीश सिंह , राजू दूबे , ताडकेश्वर दूबे , प्रभात कहार , राहुल पाण्डेय , मुकुश दूबे सुशील कुमार मुकेश दूबे एवं अनेको किसान भाई -बहन मौजूद रहे ।अन्त में मस्तराम दूबे कार्यक्रय घोषणा के साथ किसान भाइयों को बताया कि दूध गाय भैंस के दूध से ज्यादा मूल्य मूत्र और गोबर है इससे अनेको प्रकार बनाकर जैविक खाद की खेती करके अपने परिवार एवं समाज को स्वस्थ बना सकते है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं