समाचारमनोज कुमार जैन को पुनः अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई

मनोज कुमार जैन को पुनः अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई



आज दिनांक 17 रविवार को मिर्जापुर वस्त्र व्यवसाई कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक अष्टभुजा डाक बंगले पर समस्त वस्त्र व्यवसाईयों ने समिति की 51 वीं वर्षगांठ मनाया। वस्त्र व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि सन 1970 में वस्त्र व्यवसाई समिति का गठन किया गया था जिसके पहले मंत्री कमलाकांत अग्रवाल थे जिनका आज माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही वस्त्र व्यवसाई समिति के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य पूनम चंद जैन रामजी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष महादेव प्रसाद श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।इसके बाद विशिष्ट अतिथि के रुप में रत्नाकर मिश्रा का आगमन आज की मीटिंग में हुआ।आज वस्त्र व्यवसाई समिति का चुनाव भी हुआ जिसमें मनोज कुमार जैन को पुनः अध्यक्ष पद से नवाजा गया और उन्होंने बताया कि बाकी सभी सम्मानित पदाधिकारी पूर्व की भांति ही रहेंगे। तत्पश्चात संस्था के मंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने आए हुए सभी वस्त्र व्यवसाई यों का सम्मान करते हुए उनको धन्यवाद दिया और संस्था के कोषाध्यक्ष शशांक टंडन ने पिछले वर्षों का आय-व्यय का विवरण सभी वस्त्र व्यवसायियों और सदस्यों को सुनाएं जिसको की सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। समिति के आज के कार्यक्रम का संचालन महेंद्र के द्वारा किया गया इसके बाद समिति के उप मंत्री अलंकार के द्वारा सभी आए हुए व्यवसायियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत्पश्चात सभी वस्त्र व्यवसायियों ने भोजन ग्रहण किया ।इस कार्यक्रम में प्रवीण सर्राफ, अनूप मेनी अनिल अग्रवाल जितेंद्र कुमार जैन प्रदीप कुमार जैन श्याम इत्यादि उपस्थित थे। मिर्जापुर वस्त्र व्यवसाई कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज की सभा में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ने भी अपने विचार रखे और उन्होंने बताया कि आगामी जीएसटी में जो वृद्धि की जा रही है वह बहुत ही गलत है और मैं संस्था के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा और जब भी संस्था कोई भी विरोध प्रदर्शन करती है तो मैं हमेशा उनका सहयोग करूंगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं