मिर्जापुर -अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के मनोज कुमार यादव के पिता कामता यादव उम्र 70 वर्ष के निधन की खबर आते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर देखी गई ।जानकारी के मुताबिक कामता यादव ग्राम बरूहा, पोस्ट सराय गणेश ,जनपद मऊ उत्तर प्रदेश के निवासी थे। गांव में व आसपास के क्षेत्रों में मृदुभाषी व समाजसेवी के रूप में ख्याति प्राप्त थी। कामता यादव ने अपने पीछे एक बेटा व चार बेटियों को संस्कारित माहौल में परवरिश करके अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए दिनांक 22 अक्टूबर 2018 को अंतिम सांस ली। कामता यादव के पुत्र मनोज कुमार यादव मिर्जापुर में स्थित विद्युत विभाग में अधिकारी हैं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मिर्जापुर में मिर्जापुर पत्रकार संघ की तरफ से भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
मनोज कुमार यादव को पितृ शोक-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5