समाचारमन्दिर परिसर में पान, गुटका खाकर थूकने वालो पर करे कार्रवाई -मण्डलायुक्त

मन्दिर परिसर में पान, गुटका खाकर थूकने वालो पर करे कार्रवाई -मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण, कार्य में
धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार

मीरजापुर 22 फरवरी 2024- मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विन्ध्यावसिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बार बार चेतावनी के पश्चात भी दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनपर दंडात्मक करवाई का निर्देश दिया, तो वही मण्डलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को कार्य में बिलंब के लिए कड़ी फटकार लगाई। कोतवाली मार्ग से पैदल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानकीबाई ट्रस्ट की भूमि जिसपर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होना है उस भूमि पर एकत्रित कूड़ा तत्काल हटाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल को किया। नालियों और सड़को पर पत्थर बिछाने का काम पूरा नहीं किए जाने पर कार्यदाई संस्था के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा की अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें, जिससे पत्थर बिछाने के काम में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
परिपथ निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने परियोजना प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने परिपथ में बन रहे छोटे छोटे मंदिरों की तैयारियों में बिलंब, मंदिरों में लग रहे दरवाजों में लगने वाले लकड़ी की चैखटों तथा लिफ्ट संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। परिपथ में जगह जगह पान, गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई गई गंदगी पर मंडलायुक्त ने कोतवाल को निर्देश देते हुए कहा की ऐसा करने वालों को थाने में बंद करे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति पान, गुटखा इत्यादि खाकर मंदिर व परिपथ में प्रवेश न कर सके। पक्काघाट मुख्य द्वार के पास कुछ आगे तक पत्थर लगाने का भी निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया। उन्होने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा। पान गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर करवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किया गया है । मण्डलायुक्त ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करे, गंदगी बिल्कुल न फैलाएं। निरीक्षण के पश्चात मोटरबोट पर सवार होकर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर ने पककाघाट से कचहरी घाट तक गंगा किनारों की स्थिति जानने तथा उस पर नवीन योजनाओं के लिए प्रस्थान कर गए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्यामसुंदर केसरी, परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत राजेश कुमार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं