समाचारमन्दिर पर अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों को जेल भेजा जाय -...

मन्दिर पर अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों को जेल भेजा जाय – मण्डलायुक्त


शारीरिक उपस्थिती के साथ मानसिक व समयशीलता के साथ करें नवरात्र मेला डयूटी- कमिश्नर

विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर अव्यवस्था फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जाय । उक्त बात नवरात्र मेला की समीक्षा बैठक के दौरान मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने कही । जिलाप्रशासन , पुलिस व पण्डासमाज की संयुक्त बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कई विन्दुओ पर कड़े निर्देश जारी दिए । नगरपालिका को निर्देशित देते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी व्हीआईपी , न्यू व्हीआईपी , कोतवाली व पक्काघाट मार्गो पर बिछाए गए चटाइयों के ऊपर काफी गन्दगी बनी रहती है इनपर लगातार झाड़ू लगता रहे , जिससे उनपर धूल , मिट्टी के अलावा छोटी छोटी गिट्टियां भी साफ रहे । गिट्टियों के कारण नंगेपाव दर्शनार्थियों को पीड़ा से बचाया जा सके । मंगलवार , बुधवार की मध्य रात्रि महानिशा पूजा की तैयारियों के लिए पुलिसअधीक्षक अजयकुमार सिंह ने रामगया घाट , तारा मन्दिर , भैरव कुण्ड , कालीखोह , गेरुआतालाब , सीताकुण्ड इत्यादि स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था की बात कही , जिसपर मण्डलायुक्त ने जिलापंचायत व विद्युत ठेकेदारों को उक्त स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था समय के पूर्ण सुनिश्चित करने की हिदायत दी । गंगानदी में नाव संचालन की बात पर मण्डलायुक्त ने कहा कि नाविकों की रोजीरोटी के दृष्टिगत तमाम हिदायतों के साथ नाव संचालन की सुविधा दी गई है । अगर निर्देशो के विपरीत कोई नाविक नाव चलाते पाया जाता है , तो उनपर तुरन्त आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जाय । बैठक के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज , पुलिसअधीक्षक अजयकुमार सिंह , अपरजिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ल , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह इत्यादि तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं