समाचारमस्जिदों में नमाज ना पढ़ने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का...

मस्जिदों में नमाज ना पढ़ने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का दिया गया निर्देश

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*आज दिनांक 22.04.2020 को थाना कछवां पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना क्षेत्र कछवां के संभ्रान्त व्यक्तियों,जनप्रतिधियों, समप्रदाय के धर्म गुरुओं के साथ आगामी रमजान माह व त्यौहार के दष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग की गयी, जिसमे नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने व मस्जिदों में नमाज न पढ़ने हेतु निर्देशित किया साथ ही शासन के आदेशों निर्देशो को उनको बताया गया, यह भी बताया गया की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो स्थानीय पुलिस/प्रशासन से तत्काल संपर्क करे।उनसे घर में रहने व सुरक्षित रहे की अपील की गयी,उक्त गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कछवां मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं