मिर्ज़ापुर महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ विंध्याचल में आज महर्षि ज्ञान दिवस समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमे विंध्य छेत्र की महत्ता व इसकी विशेसता के बारे में छात्रों को अवगत कराया |इस विद्यालय में भारत के तमाम प्रान्तों से लड़के वेद ज्ञान की शिक्षा लेने आते है और उनको डिग्री भी दिया जाता है |कार्यक्रम में बीजेपी नेता संजय यादव भी मौजूद रहे, हिन्दू संस्कृति की विरासत व इनके हवन पूजन के वैदिक मंत्रो का जबरदस्त उच्चारण का संग्रह व ज्ञान यहां सिखाया जाता है |यहाँ के विद्वान दूर दराज जाकर तमाम वैदिक कार्यक्रम हिदू रीती रिवाज से कराते है, जबलपुर में इनकी वृहद् संसाथान है जिसमे भारी संख्या में छात्र अध्यन लेते है |
महर्षि ज्ञान दिवस समाहरोह का आयोजन किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5