समाचारमहर्षि दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को क्षय रोग से बचाव...

महर्षि दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को क्षय रोग से बचाव की दी जानकारी-MIRZAPUR

आज दिनांक 14 जुलाई 2018 को जिला क्षय रोग कार्यालय मिर्जापुर के कर्मचारियों द्वारा महर्षि दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को टीवी जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव करने हेतु जागरूकता संबंधी बैठक किया गया। इस जागरूकता बैठक में वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रितेश कुमार रावत द्वारा क्षय रोग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके द्वारा छात्राओं से अपील की गई कि आइए हम आप मिलकर जनपद मिर्जापुर को क्षय रोग से मुक्त करें। उपरोक्त बैठक में जिले के पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा क्षय रोग के लक्षण उपचार एवं उसके बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उपस्थित बालिकाओं से अपेक्षा किया गया कि आप लोगों द्वारा उपरोक्त बताए गए लक्षणों से प्रभावित व्यक्तियों को पाए जाने पर उन्हें नजदीक के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त के जांच एवं इलाज की सरकारी सुविधा दिलाने हेतु अवश्य भेजा जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला छय रोग कार्यालय के TVHb अंशुमान द्विवेदी व विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा विद्यालय के अन्य स्टाफ गण मौजूद रहकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं