वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
महात्मा गांधी जयंती पर ‘ GBAMS बर्चुअल पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02.10.2020 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज , मीरजापुर द्वारा “ आज का भारत , महात्मा गांधी के परिपेक्ष्य में नामक टॉपिक पर वर्चुअल पब्लिक स्पीकिंग ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका प्रमुख लक्ष्य छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से परिचित कराना व उसे आत्मसात करने हेतु प्रेरित करना इस प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा अपने विचार , तथ्यों तथा विवेचना के आधार पर प्रस्तुत किया गया । इस प्रतियोगिता में ज्योति द्विवेदी एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान , सुप्रिया शुक्ला एम . बी.ए. तृतीय सेमेस्टर द्वितीय तथा साक्षी जायसवाल बी.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के संयोजक बी.एन.सिंह एवं अजहर जुनेद आलम रहे । इस प्रतियोगिता में संस्थान के सभी शिक्षकगण मौजूद रहें ।